ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने फ्रंट पेज पर छापी विराट कोहली की तस्वीर, किसी ने पंजाबी में लिखा तो किसी ने हिंदी में की लड़ाई की बात

विराट कोहली जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, देश की अखबारों ने उन्हें फ्रंट पेज पर जगह दी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल को नया किंग कहा गया.

Profile

Neeraj Singh

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली की तस्वीर

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली की तस्वीर

Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली को फ्रंट पेज पर जगह दी है

किसी ने पंजाबी तो किसी ने हिंदी में हेडलाइन छापी है

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉर्डर- गावस्कर सीरीज से ठीक पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये साल की सबसे बड़ी सीरीज होने वाली है. पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा जो पर्थ में खेला जाएगा. ऐसे में पहले टेस्ट से ठीक पहले ही फैंस 5 मैचों की सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 साल बाद सीरीज जीत की कोशिश करेगी. जबकि रोहित शर्मा एंड कंपनी इसे हैट्रिक में तब्दील करना चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करना चाहेगी. 

हर अखबार में कोहली की तस्वीर

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. लेकिन इस बार के बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में वो कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. कोहली जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे वहां के अखबारों ने उन्हें फ्रंट पेज पर जगह दी और धमाकेदार हेडलाइन्स के साथ उनकी तस्वीरें छापी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया दोनों देशों के बीच सीरीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. इन अखबारों ने हिंदी और पंजाबी भाषा में हेडिंग दी. इस दौरान युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी फ्रंट पेज पर जगह मिली जिसमें उन्हें पंजाबी में नया किंग कहा गया. वहीं एक अखबार ने विराट की तस्वीर के साथ लिखा- युगों की लड़ाई. 

 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

बता दें कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे. लंबे समय से विराट के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं. लेकिन फैंस ऑस्ट्रेलिया में उनके धमाकेदार रिकॉर्ड को देख अभी भी इस उम्मीद में हैं कि विराट धमाका कर सकते हैं. कोहली की औसत ऑस्ट्रेलिया में 50 के पार है. वहीं इस बल्लेबाज ने 13 टेस्ट मैचों में कुल 1352 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 6 शतक हैं. 

टेंशन में टीम इंडिया


विराट कोहली के अलावा भारत के बाकी के बल्लेबाज यानी की रोहित शर्मा और केएल राहुल भी खराब फॉर्म में हैं. हालांकि सरफराज खान, जायसवाल और ध्रुव जुरेल से फैंस को उम्मीद है. इसके अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी मैदान पर छाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:

मुंबई के 17 साल के ओपनर को देख एमएस धोनी हुए प्रभावित, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा तोहफा

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, मैदान के पार मारी गेंद, बाल-बाल बचे लोग और स्कूली बच्चे

'ये ऑस्‍ट्रेलिया है', पर्थ से आई टीम इंडिया को 'धमकी', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share