BCCI ने आर अश्विन के लिए पोस्ट किया दिल छूने वाला VIDEO, कहा- क्रिकेट के अब तक...

बीसीसीआई ने आर अश्विन को लेकर वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में अश्विन ने कहा कि मैंने जो भी कुछ हासिल किया मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

गेंदबाजी के दौरान आर अश्विन

Highlights:

बीसीसीआई ने आर अश्विन को लेकर वीडियो डाली है

इस वीडियो में अश्विन के 14 साल के सफर की झलक दिखाई गई है

बीसीसीआई ने आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अब जाकर उनके लिए वीडियो पोस्ट किया है. आर अश्विन ने बुधवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. गाबा टेस्ट में बारिश आ गई थी जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया था और अंत में दोनों टीमों के बीच ये ड्रॉ हो गया. इसके बाद अश्विन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 38 साल के क्रिकेटर ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने हर फॉर्मेट को मिलाकर कुल 537 विकेट लिए हैं. 

बीसीसीआई वीडियो में ये बोले अश्विन

ऐसे में बीसीसीआई ने अश्विन को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है. इस वीडियो में अश्विन के 14 साल लंबे करियर की झलकियां दिखाईं गई हैं. अश्विन ने इस वीडियो में कहा कि, मुझे नहीं पता कि इसकी शुरुआत कब करनी चाहिए. मैंने साल 2012 में खुद से वादा किया था. हमने इंग्लैंड के खिलाफ उस साल सीरीज गंवाई थीं. करियर की शुरुआत में मैं खुद से यही कहता रहता था कि हमें एक और सीरीज नहीं गंवानी है. 

वीडियो में अपनी उपलब्धि पर विचार करते हुए अश्विन ने कहा, "आप 10 साल में कितने विकेट लेते हैं, कितने रन बनाते हैं, यह आपको याद नहीं रहेगा. यादें ही मायने रखती हैं." "अगर किसी ने 2011 में मुझसे कहा होता कि मैं इतने विकेट लूंगा और मैं 2024 दिसंबर, 18 तारीख को संन्यास ले लूंगा तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता. यह एक ऐसा खेल है जिसे मैं प्यार करता हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार, इतने विकेट और रन मिलेंगे.

अश्विन ने आगे कहा कि, "मैं बहुत खुश हूं, मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता की भावना है, जिसने मुझे चुनौती दी है. आज बहुत खुश हूं, धन्यवाद.''

रिटायरमेंट के दौरान अश्विन के बोल

अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद कहा था कि, "मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. अश्विन ने ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कहा, "आज एक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए आखिरी दिन होगा." "एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी कुछ बचा हुआ है, लेकिन मैं घरेलू और क्लब स्तर के क्रिकेट में इसका फायदा उठाना चाहता हूं, लेकिन यह (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) आखिरी दिन होगा. मैंने रोहित और अपने कई अन्य साथियों के साथ खूब मौज-मस्ती की, ढेर सारी यादें बनाईं. हमने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ को खो दिया है, हम ओजी के आखिरी ग्रुप हैं, जिनके बारे में मैं कह सकता हूं कि वे ड्रेसिंग रूम में बचे हुए हैं.''

ये भी पढ़ें: 

'रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी है, उसे कुछ याद ही नहीं रहता,' पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा- प्लेन के भीतर बाबर आजम ने हिटमैन को...

रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेलकर कमा लिए करीब 7 करोड़ रुपये, जानिए मैच न खेलने के लिए कितने पैसे मिले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share