IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट

IND vs AUS : भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा और इंडिया-ए के सामने 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज चोटिल हो गया.

Profile

SportsTak

माइकल नेसेर

इंडिया-ए के सामने चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते माइकल नेसेर

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की होगी टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इससे पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा. इंडिया-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम से खेलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन से बाहर हो गए हैं. उनका नाम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल होते नजर नहीं आ रहा लेकिन उनकी जरूरत कमिंस को भारत के सामने लंबी सीरीज में पड़ सकती थी. 

माइकल नेसेर हुए चोटिल 


दरअसल, इंडिया-ए के सामने मेलबर्न के मैदान में माइकल नेसर 27 रन देकर पहले ही चार विकेट अपने नाम कर चुके थे. इसके बाद जब वह अपने स्पेल का 13वां ओवर फेंक रहे थे, तभी दूसरी गेंद फेंकने के बाद उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने बाद में बताया कि उनकी हैमस्ट्रिंग में समस्या उत्पन्न हुई है, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी इंजरी का अब स्कैन होगा. 

नेसेर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत


नेसेर की बात करें तो साल 2023 के अक्टूबर माह में शेफील्ड शील्ड के एक मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के सामने 48.5 ओवर का लंबा स्पेल फेंकने के बाद उनकी लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी. अब इसी हैमस्ट्रिंग में उनको फिर से शिकायत उत्पन्न हो गई है. इसके पीछे की वजह मेलबर्न का मैदान भी बना है. 

मेलबर्न का मैदान बना गेंदबाजों की समस्या 


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में समर क्रिकेट से पहले ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के मैच खेले गए थे. जिससे मैदान की आउटफील्ड में कुछ सैंड जम गई है. इसके चलते तेज गेंदबाजों को भागने के लिए अधिक दमखम लगाना पड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले इसी मैदान पर गेंदबाजी करते समय मिचेल स्टार्क को भी क्रैम्प आ गए थे. जबकि सीन एबॉट को भी गेंदबाजी करने में समस्या का सामना करना पड़ा था. अब इसी मैदान पर नेसेर चोटिल हो गए हैं. 

सिर्फ दो टेस्ट खेल चुके हैं नेसेर


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वैसे तो भारत के सामने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के रूप में चार प्रमुख तेज गेंदबाज खेलते नजर आएंगे. लेकिन पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में जहां 9 दिन का गैप है. वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच में सिर्फ तीन दिन का ब्रेक है. इसके अलावा तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में सात दिन का रेस्ट है तो फिर से चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में तीन दिन का ही ब्रेक है. ऐसे में तेज गेंदबाजों की थकान को देखते हुए माइका नेसेर भी कमिंस के काम आ सकते थे. नेसेर अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

बेन स्टोक्स का IPL करियर खत्म? BCCI के नियम ने किया खेल खराब, जानें क्यों साल 2026 सीजन तक नहीं खेल पाएगा अंग्रेज कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share