पर्थ टेस्ट में उस वक्त फैंस को यकीन नहीं हो पाया था जब प्लेइंग 11 से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया गया था. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर को टीम के भीतर लिया गया था. ऐसे में क्या पर्थ टेस्ट से बाहर होने के बाद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा नाराज हैं. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने अब इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकुछ साफ कर दिया है. कैनबरा में होने वाले 2 दिनों वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से ठीक पहले अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिए.
ADVERTISEMENT
क्या नाराज हैं अश्विन और जडेजा
इस दौरान नायर ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, दोनों में बिल्कुल घमंड नहीं है और दोनों फैसले को समझते हैं. ऐसे में ये फैसला भारतीय टीम के फायदे के लिए लिया गया था. नायर ने कहा कि टीम इंडिया काफी खुशकिस्मत है कि टीम के पास सीनियर खिलाड़ी हैं. ऐसे में सभी टीम के फैसले को समझते हैं.
टीम में समझदार सीनियर खिलाड़ी होना जरूरी: नायर
अभिषेक नायर ने कहा कि, जब आपके पास सीनियर खिलाड़ी होते हैं और वो समझते नहीं है तो फिर ये मुश्किल हो जाता है. जड्डू और अश्विन जैसे समझदार खिलाड़ी हमारे पास हैं और दोनों टीम को समझते हैं. ऐसे में ये सभी के लिए आसान हो जाता है. टीम वो फॉलो करती है जिसप गौती भाई विश्वास करते हैं. हम फिलहाल खुश हैं कि अश्विन और जड्डू किस तरह युवा खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी टीम के वातावरण में इसी बात पर फोकस है कि हमें कैसे जीत हासिल करनी है.
अश्विन और जडेजा को बिठाने का फैसला टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह का था. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में टीम में वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई. बता दें कि आखिरी बार जब अश्विन और जडेजा को जनवरी 2021 में गाबा टेस्ट से बाहर किया गयाथा. जडेजा को फ्रैक्चर हुआ था जबकि अश्विन को बैक की दिक्कत थी. अश्विन ने 3474 टेस्ट रन और 470 विकेट से ज्यादा लिए हैं. जबकि जडेजा ने 3235 रन बनाए हैं. ऐसे में देखना होगा कि एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिाय कौन सा कॉम्बिनेशन खिलाती है.
ये भी पढ़ें: