IND vs AUS: भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कोचिंग स्टाफ का ऐलान, लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने वाले को मिला जिम्मा

भारत और ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले होगा. ये मैच वॉर्म अप का काम करेगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टिम पेन भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के कोचिंग स्टाफ में थे.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में होगा.

टिम पेन ने 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया. 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में होने वाले इस मुकाबले के लिए टिम पेन को मुख्य कोच बनाया गया है. उनके साथ एरिन ऑसबॉर्न और जस्टिन मैक्नेली को असिस्टेंट कोच बनाया है. टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रहे हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 में जब लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती तब पेन मेजबान टीम के कप्तान थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के जरिए प्राइम मिनिस्टर इलेवन के कोचिंग स्टाफ की घोषणा की. उसने लिखा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ मैच के लिए प्राइम मिनिस्टर इलेवन के कोचेज का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन को मुख्य कोच बनाया गया है जबकि क्रिकेट एसीटी के एरिन ऑसबॉर्न और जस्टिन मैक्नेली को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. 

पेन अब कोचिंग में बना रहे करियर

 

पेन को संन्यास के बाद यह पहली बड़ी पोस्टिंग मिली है. भारत के खिलाफ मुकाबले के जरिए वे बड़े कोचिंग में कदम रख रहे हैं. पिछले बिग बैश लीग सीजन में वे एडिलेड स्ट्राइकर्स के असिस्टेंट कोच थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ भी कोचिंग स्टाफ में रहे हैं. पेन ने 2018 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. उन्हें स्टीव स्मिथ के 2018 में गेंद से छेड़छाड़ में फंसने के बाद यह जिम्मेदारी मिली थी. ऐसे समय में टीम में एकजुटता और स्थायित्व लाने का जिम्मा उन्हें दिया गया था. पेन ने 35 टेस्ट खेले जिनमें 32.63 की औसत से 1534 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा सके लेकिन नौ फिफ्टी उन्होंने लगाई. 

भारत और ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले होगा. ये मैच वॉर्म अप का काम करेगा.  प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम में ऑस्ट्रेलिया के भी कई बड़े सितारे खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share