Sunil Gavaskar on India's Playing 11: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा को ओपनिंग में आना होगा. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है जो 10 तक चलेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मिस किया था क्योंकि वो पिता बने थे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी और जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. ऐसे में जायसवाल के साथ मिलकर राहुल ने 201 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.
ADVERTISEMENT
रोहित और जायसवाल को करनी चाहिए ओपनिंग
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और नेट्स में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. इस बीच स्पोर्ट्स तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के साथ ओपन करना चाहिए और राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना चाहिए.
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि
मैं चाहता हूं यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करें. हां रोहित नहीं थे इसलिए केएल राहुल ने ओपन किया था. अब जब रोहित की वापसी हो चुकी है तो वो ओपन करेंगे. गावस्कर ने आगे कहा कि एडिलेड का मैदान काफी ज्यादा छोटा है और रोहित आसानी से यहां बाउंड्री पार कर सकते हैं.
एडिलेड में रोहित को पहुंचेगा फायदा
गावस्कर ने आगे कहा कि
मैं चाहता हूं रोहित वापसी करें क्योंकि एडिलेड में बाउंड्री काफी छोटी है. रोहित अच्छा पुल खेलते हैं. पुल शॉट उनका सबसे दमदार शॉट है. ऐसे में वो पुल शॉट से काफी ज्यादा रन बनाते हैं. केएल राहुल नंबर 6 पर खेलेंगे. शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे. इसके अलावा जुरेल ने पर्थ टेस्ट में रन नहीं बनाए थे. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल लेंगे. मुझे लगता है कि यही दो बदलाव होंगे. अगर कुछ और बदलाव होता है तो ये पिच देखने के बाद किया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो दूसरा टेस्ट खेला जाएगा वो 6 दिसंबर से होगा. ये डे नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 की लीड पर है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था और इस दौरान टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
ये भी पढ़ें