Gautam Gambhir-Virat Kohli : टीम इंडिया के कोच पद का कार्यभार जबसे गौतम गंभीर ने संभाला है, तबसे उनके अंडर टीम इंडिया अभी तक कुछ कमाल नहीं कर सकी है. गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जहां वनडे सीरीज में हार मिली, वहीं घर में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज में 0-3 से पहली बार हार का सामाना करना पड़ा. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम इंडिया हारकर लौटी. इस दौरान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वह अपनी एक ही गलती से बार-बार आउट होते नजर आए तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद कैफ ने गंभीर-विराट पर क्या कहा ?
भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के खराब फॉर्म और गौतम गंभीर को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,
जो व्यक्ति रणनीति के मामले में बेहतर होता है, वहीं सबसे बेहतरीन कोच साबित होता है. उसे पता होना चाहिए कि किस कंडीशन में क्या प्लेइंग इलेवन होनी चाहिए. इसके अलावा खिलाड़ियों के तकनीक में खामी का हल निकालना होता है. विराट कोहली के तकनीकी समस्याओं का निपटारा करने का शायद गौतम गंभीर को अभी तक समय नहीं मिला होगा. जिससे गंभीर उनसे कह सके कि बॉस आपको ऐसा करना चाहिए. अभी उन्हें और समय की जरूरत होगी. लेकिन गंभीर प्लानिंग के मामले में काफी पिछड़ रहे हैं.
जडेजा-अश्विन को बाहर रखना गलत फैसला
मोहम्मद कैफ ने आगे टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने वाली प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,
भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत जडेजा और अश्विन जैसे स्पिनरों के साथ करनी चाहिए. मैंने उनकी प्रेस कांफ्रेंस देखी और जानना चाहता हूं कि टीम में आखिर गलती कहां पर हुई. कोहली और सैम के बीच जो हुआ, सो हो गया, उस बात से मुद्दा नहीं भटकाना चाहिए. न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 खिलाड़ी लेकर गए और पहले मैच में जडेजा को बाहर रखा. आपने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब देना चाहिए. अश्विन जैसा दिग्गज गेंदबाज पहला मैच नहीं खेला और हमने पहला मुकाबला बुमराह के चलते जीता. लेकिन ये ऐसी गलतियां हैं, जिसे फ्यूचर में सुधारना होगा.
ये भी पढ़ें:
'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...