'हर्षित राणा को गोल्फ खेलना शुरू कर देना चाहिए', गौतम गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज को लेकर कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में मिलने वाली हार के बाद कपिल देव ने एक भी विकेट नहीं लेने वाले हर्षित राणा को दी गोल्फ खेलने की सलाह.

Profile

Shubham Pandey

हर्षित राणा और कपिल देव

हर्षित राणा और कपिल देव

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट में हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : हर्षित राणा को नहीं मिला एक भी विकेट

IND vs AUS : कपिल देव ने दी गोल्फ खेलने की सलाह

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में मिलने वाली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सहित कई खिलाड़ियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट मैच 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसमें जसप्रीत बुमराह और सिराज ही पहली पारी में विकेट हासिल कर सके. जबकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक भी विकेट नहीं मिला. जिस पर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप 1983 विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. 

कपिल देव ने हर्षित राणा के लिए मजे 

भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने मीडिया से बातचीत में हर्षित राणा को लेकर कहा, 

टीम इंडिया के मैनेजमेंट को देखना चाहिए कि वह सही से गेंदबाजी कर रहा है या नहीं. 

कपिल देव से आगे चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि उसे भी गोल्फ खेलना शुरू कर देना चाहिए. 

हर्षित राणा ने फेंके 16 ओवर 


एडिलेड टेस्ट मैच में हर्षित राणा ने पिंक बॉल से 16 ओवर का लंबा स्पेल फेंका. लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. जिससे एक छोर से जसप्रीत बुमराह की दबाव बना सके. सिराज ने अंत में जाकर विकेट हासिल किए लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी. सिराज और बुमराह ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. 

हार्षित राणा के सपोर्ट में रोहित शर्मा 


वहीं हार्षित राणा को लेकर मैच के बाद रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने गेंदबाज का बचाव करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उसे टीम से निकाल नहीं सकते हैं. उसका दिल और जिगरा काफी बड़ा है. रोहित के बयान से साफ़ है कि पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा 14 दिसंबर से ब्रिसबेन टेस्ट मैच खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share