Mohammed Siraj : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज काफी चर्चा का विषय रहे. मैदान में उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ पंगे के अलावा अन्य भी कई हरकतें की. जिसके चलते उनके विदोए सोशल मीडिया में जमकर वाय्राल हुए और ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी स्टैंड्स से उनको काफी बू किया. लेकिन सिराज का जोश ठंडा नहीं पड़ा. अब एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हैरानी जताई कि सिराज को अभी तक उनकी हरकतों के लिए सजा क्यों नहीं मिली.
माइकल क्लार्क ने क्या कहा ?
दरअसल, सिराज ने जैसे ही ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया तो उनके साथ पंगा हो गया. हेड ने जहां सिराज को कुछ खा तो भारतीय गेंदबाज ने भी आँख दिखाकर पवेलियन जाने का इशारा कर दिया. इस घटना के अलावा भी सिराज ने एक दो हरकतें और की है.
हेड से होने वाले पंगे से पहले सिराज की एक गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्ले से लगने के बाद उनके पैड पर तेजी से लगी. इस पर सिराज ने अपील करना भी सही नहीं समझा और हाथों क हवा में फैलाकर जश्न मनाने लगे, जबकि मैदानी अंपायर ने आउट तक नहीं दिया. सिराज की इसी हरकत पर क्लार्क ने सवाल खड़ा कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सिराज की हरकत पर स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत में कहा,
सिराज पर लगतार अपील करने और अंपायर से आउट के लिए नहीं पूछने पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारते हैं और ऐसे जश्न मनाते हैं, जैसे की उन्होंने आउट कर लिया हो.
क्लार्क ने आगे कहा,