IND vs AUS, 3rd Gabba Test Weather Report : पर्थ में जीत से शुरू होने वाला टीम इंडिया का कारवां अब ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान आ पहुंचा है. गाबा के मैदान में टीम इंडिया ने जहां साल 2021 में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. उसी मैदान में अब फिर से टीम इंडिया पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सिर्फ ऑऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं बल्कि एक नई मुसीबत भी नजर आ रही है. जिससे भारत को पार पाना होगा.
ADVERTISEMENT
गाबा टेस्ट मैच पर बारिश का भारी संकट
दरअस, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है. इसके पहले दिन यानि 14 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे जबकि 88 प्रतिशत बारिश होने क संभावना जताई जा रही है.
वहीं टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी 99 प्रतिशत घने बादल छाए रहेंगे और 46 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. जबकि 9 प्रतिशत तक तूफ़ान आने की संभवना भी है.
तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भी नहीं खुलेगा मौसम
गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन मौसम थोड़ा खुलेगा और 53 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि 68 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. चौथे दिन की बात करें तो इस दिन भी 68 प्रतिशत तक बारिश होने की आशंका है, जबकि अंतिम दिन 18 दिसंबर को एक घंटे की बारिश है और 55 प्रतिशत इसके होने की संभावना नजर आ रही है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा
इस तरह देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े किले गाबा को फतह करने के लिए टीम इंडिया को बारिश का भी ध्यान रखना होगा. बारिश वाला मौसम होने से तेज गेंदबाजों को और अधिक मदद मिलेगी. जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगर बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर बनाती है तो वह लगातार दूसरी बार गाबा के मैदान में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बना सकती है.
ये भी पढ़ें :-