IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन जोरदार बारिश आई. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारने के बाद 13.2 ओवर तक यानि 80 गेंद के खेल में 28 रन ही बना सक थी. लेकिन उसके दोनों सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्स्वीने क्रीज पर डटे हुए हैं. ऐसे में गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक सेशन धुलने के बाद अब क्या है मौसम की ताजा अपडेट और आगे मैच हो सकेगा या नहीं. इस पर भी जानकारी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह हुए नाराज
गाबा के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा स्थिर नजर आए. जबकि टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कहते नजर आए कि कैसी भी गेंद फेंक लो स्विंग नहीं हो रहा है. भारतीय तेज गेंदबाज जहां गेंद स्विंग नहीं होने से निराश नजर आ रहे थे, इस बीच बारिश ने पहली बार दस्तक दी तो कुछ ही समय बाद रुक गई. जिससे मैच दोबारा शुरू हुआ.
14वें ओवर में आई बारिश
जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब भी ख्वाजा और मैक्स्वीने ने जबरदस्त डिफेंस का इस्तेमाल किया. जिससे टीम इंडिया 13 ओवर तक एक भी विकेट नहीं ले सकी थी. 14वें ओवर में जब आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे तभी तेज बारिश आई और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए.
मैदान का बुरा हाल
गाबा के मैदान में काफी देर तक जमकर बारिश हुई, जिससे मैदान के ना सिर्फ अंदर पानी भर गया. बल्कि कई रिपोर्ट्स में सामने आया कि मैदान के बाहर की सड़कों में भी पानी भरा हुआ है. बारिश हालांकि काफी देर बाद हल्की हुई लेकिन मौसम विभाग के अनुसार फिर से तूफ़ान आने की आशंका जताई जा रही है.14 दिसंबर के दिन मौसम विभाग के अनुसार 88 प्रतिशत बारिश के चांस थे और ठीक उसी तरह से गाबा के मैदान में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बारिश रुक भी गई तो पानी को बाहर निकालना और मैदान सुखाने में काफी समय लगने वाला है.
कितने ओवर का हो सकता है खेल ?
लंच के बाद अब चायकाल तक का सेशन बारिश की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे में अगर मौसम ने साथ दिया तो अंतिम सेशन के 30 ओवर फैंस को देखने को मिल सकते हैं. लेकिन मैदान को तैयार होने में अधिक समय लगा तो 30 में से ओवर घटते चले जाएंगे. जिससे फैंस को 20 ओवर या फिर 10 ओवर का खेल और देखने को मिल सकता है. हालांकि इसके लिए ग्राउंड स्टाफ को मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-