IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

Virat Kohli, IND vs AUS 2nd test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Highlights:

Virat Kohli, IND vs AUS : 6 दिसंबर से शुरू होगा एडिलेड टेस्ट

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली को लौटी फॉर्म

Virat Kohli, IND vs AUS : पर्थ में कोहली ने जड़ा था शतक

Virat Kohli Records in Adelaide: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में लौट चुके हैं. कोहली ने पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे भारत को जीत के साथ उनके फॉर्म में आने से बड़ी राहत मिली. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के सामने के बार फिर से एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट लेना भी सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा. जिसको लेकर कमिंस ने बड़ा बयान दिया. 

विराट कोहली पर कमिंस ने क्या कहा ?


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माइल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच हारना एक अलग बात है. लेकिन विराट कोहली का शतक मुझे ज्यादा डराने वाला लग रहा है. मेरे लिए वो इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. क्लार्क के इसी बयान पर जब पत्रकारों ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा, 

कुछ कमेंटेटर हेडलाइन बनाने के लिए कुछ भी बोलते है और हमेशा उनकी बातें सही नहीं होती हैं. 


सीरीज में वापसी करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया 


वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उनका बल्ला हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गरजता आया है. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में 54 के करीब का औसत है. उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के बल्ल्खिलाफ़ टेस्ट सीरीज जीत के लिए काफी जरूरी है. जबकि कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ के मैदान में हार के बाद अब पिंक बॉल से छह दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैच में जीत से वापसी करना चाहेगी. इसके लिए टेस्ट टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो चुकी है. दूसरी बार पिता बनने के चलते रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, 2nd Test : भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI आई सामने, इस खूंखार गेंदबाज को मिली जगह

IND vs AUS : एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट की बवाली पिच को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बल्लेबाजों का क्या हाल होगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share