'बुमराह है साइंस', हरभजन सिंह ने जसप्रीत की गेंदबाजी से पाकिस्तान के सईद अजमल का उड़ाया मजाक, जानें क्या है मामला? VIDEO आया सामने

IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया तो हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के सईद अजमल का मजाक उड़ाते हुए दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

सईद अजमल, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह

सईद अजमल, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने किए दो शिकार

IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा को भेजा पवेलियन

IND vs AUS : हरभजन सिंह ने सईद अजमल का बनाया मजाक

IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया. बुमराह ने दूसरे दिन मैदान में आते ही उस्मान ख्वाजा और इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीने को चलता किया. इस बीच कमेंट्री करने वाले भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल का मजाक बना दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. 

हरभजन सिंह ने बुमराह को बताया साइंस


दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर मैदान में आकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (21) को अपना शिकार बनाया. इसक दौरान कमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान के सईद अजमल और ख्वाजा का एक वीडियो याद करते हुए कहा, 

बुमराह है साइंस मैन, मैं सईद अजमल का एक इंटरव्यू देख रहा था. जिसमें वह उस्मान ख्वाजा से कह रहे थे कि साइंस क्या है मैन, साइंस इज ए मैन, अब मैं कह रहा हूं कि बुमराह इज साइंस. क्योंकि बुमराह बहुत बड़े साइंटिस्ट हैं. जहां-जहां साइंस फेल होती है. वहां-वहां बुमराह का कम शुरू होता है.  क्योंकि इनको पता है कि गेंद कहां फेंकनी है ओर्र आर्ट है ये. जबकि ख्वाजा को कुछ पता नहीं कि इनको कैसे खेलना है. 

 

हरभजन सिंह जब बुमराह की बात कर रह थे तभी वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैक्स्वीने को चलता कर देते हैं. इस पर हरभजन सिंह ने आगे कहा, 

बुमराह, बुमराह और हम इन्हीं की बात कर रहे थे. ये इंसान अद्भुत है और यही साइंस है. 

वहीं पाकिस्तान के सईद अजमल की बात करें तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनका साइंस पर वीडियो उस्मान ख्वाजा के साथ सोशल मीडिया पर काफी वाय्राल हुआ था. हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को देखकर अजमल के उसी साइंस वाले वीडियो का मजा बनाया. 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share