IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे मैच में सिराज एक बार फिर से चर्चा का विषय बने. दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को जहां दो विकेट मिले. इसके बाद जब विकेट नहीं मिल रहा था तो सिराज की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन से हुई और उन्होंने विकेट की बेल्स बदली. इस पर लाबुशेन ने फिर से बेल्स को बदलकर पहले जैसे स्थान पर रख दिया. जिससे सिराज के टोटके को उन्होंने छेड़ना चाहा लेकिन फिर भी अपने काल से बच नहीं सके. सिराज के बेल्स बदलने के ठीक पांच गेंद बाद लाबुशेन आउट होकर चलते बने और सिराज का टोटका काम कर गया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया.
सिराज ने बदली बेल्स तो लाबुशेन ने क्या किया ?
दरअसल, पारी के 19वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्स्वीने पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और लाबुशेन जब क्रीज पर कदम जमाना चाहते थे. तभी पारी के 33वें ओवर में सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तो दूसरी गेंद फेंकने के बाद वह लाबुशेन के सामने से गए और उन्होंने विकेट की बेल्स बदल दी. इस पर लाबुशेन उनको खड़े होकर देखते रहे और जब सिराज बेल्स बदलकर रनअप की तरफ गए तो लाबुशेन ने वापस बेल्स को बदलकर पहले जैसे स्थान पर कर दिया. जिससे वह सिराज के टोटके को पलटते नजर आए.
लाबुशेन काल से नहीं बच सके
हालांकि लाबुशेन बेल्स बदलने वाले टोटके के बाद फिर ज्यादा देर टिक नहीं सके और पारी के अगले ओवर में जब नितीश रेड्डी गेंदबाजी करने आए तो टोटके का रिजल्ट मिला. पारी के 34वें ओवर में रेड्डी की दूसरी गेंद पर लाबुशेन आउट होकर चलते बने और गाबा के मैदान में बैठे सभी फैंस हैरान हो गए. सिराज के टोटके से लाबुशेन 55 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 75 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्द से जल्द समेटकर मैच में अपनी पकड़ बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:-
- पाकिस्तान को T20 World Cup 2028 में नहीं मिलेगी जगह! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम को लग सकता है जोर का झटका
- SMAT 2024: आरसीबी के 11 करोड़ के सितारे का 227 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक खेल, चौके-छक्कों की बारिश से टीम को फाइनल में पहुंचाया, इशांत शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी
- 8 मैच, 169 की स्ट्राइक रेट और 432 रन, अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी के लिए गेंदबाजों की उड़ाई नींद, बोले- दिल में आग जल रही है