पाकिस्तान को T20 World Cup 2028 में नहीं मिलेगी जगह! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम को लग सकता है जोर का झटका

पाकिस्तान को T20 World Cup 2028 में नहीं मिलेगी जगह! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम को लग सकता है जोर का झटका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

पाकिस्तान आईसीसी टी20 रैंकिंग में सातवें नंबर पर है.

पाकिस्तान ने साल 2024 में किसी बड़ी टीम से टी20 सीरीज नहीं जीती.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने उसका साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में सफाया किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी टी20 फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रही है. मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली. इससे तीन मैच की सीरीज उसके हाथ से निकल गई. इस नतीजे ने पिछले दो साल में पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को बद से बदतर कर दिया. पिछले दो साल में पाकिस्तान इस फॉर्मेट में न तो अपने से ऊपर की रैंक और न ही किसी फुल स्ट्रेंथ टीम को हरा सकी है. यह टीम अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में सातवें नंबर पर है. अगर आगे भी खेल नहीं सुधरा तो यह टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2028 में जाने से चूक सकती है. तब उसे क्वालीफिकेशन खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनानी पड़ सकती है.

साल 2024 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से दो, आयरलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे व साउथ अफ्रीका से एक-एक टी20 सीरीज खेली है. इसमें उसने केवल आयरलैंड और जिम्बाब्वे को ही सीरीज में हराया है. इस दौरान भी एक-एक मैच में हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड से दो सीरीज खेली जिनमें से एक 4-1 से गंवाई तो दूसरी 2-2 से बराबर रही. इंग्लैंड से 2-0 से हार झेलनी पड़ी. इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से धोया. अब साउथ अफ्रीका से भी क्लीन स्वीप झेलने का खतरा मंडरा रहा है.

पाकिस्तान 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी रहा नाकाम

 

साल 2024 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सेदारी ली और वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. उसे अमेरिका व भारत से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान ने साल 2024 में अभी तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें से नौ में जीत मिली है. इन नौ में से तीन जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली. इनमें भी दो जीत जिस कीवी टीम के सामने हासिल हुई वह बी और सी टीम के खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी. बाकी के छह मैच आयरलैंड, कनाडा और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीते हैं.

पाकिस्तान का 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

साल 2023 में पाकिस्तान ने पांच टी20 मुकाबले खेले थे और ये सभी न्यूजीलैंड के साथ ही हुए थे. यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. इस दौरान कीवी टीम मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी थी. इसके बाद भी पाकिस्तान सीरीज अपने नाम नहीं कर पाया. इससे पहले साल 2022 में पाकिस्तान ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक गई थी. इसके बाद से उसका खेल बिगड़ गया.