IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले पिंक‍ बॉल से खेला जाएगा 'वनडे मुकाबला', टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का पहला दिन रद्द होने के बाद बड़ा फैसला

भारत और प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के बीच खेले जाने प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के बीच कैनबरा में प्रैक्टिस मैच

प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुला

दूसरे दिन दोनों टीमें खेलेगी 50-50 ओवर का मैच

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा, मगर इस मैच के पहले टीम इंडिया पिंक बॉल से 50 ओवर का मुकाबला खेलेगी. दरअसल कैनबरा में टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का पहला दिन रद्द होने के बाद 50- 50 ओवर के मैच का फैसला लिया गया. 
एडिलेड से पहले भारत और प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के बीच कैनबरा में दो दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेला जाना है, ताकि रोहित शर्मा की सेना को पिंक बॉल से प्रैक्टिस का मौका मिल सके, मगर इस प्रैक्टिस मैच का पहला दिन शनिवार को बारिश के कारण धुल गया.

खराब मौसम के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया. काफी इंतजार के बाद पहले दिन के खेल को रद्द करने  का फैसला लिया गया, मगर इसके साथ ही 50 ओवर के मुकाबले को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया. 

50 ओवर का मैच 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले अहम इस प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमें 50 ओवर खेलने पर सहमत हो गई हैं. अब इस मैच का दूसरा दिन काफी दिलचस्‍प होने वाला है. जहां दोनों टीमों 50-50 ओवर खेलेगी. 50 ओवर का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी दोनों  का अभ्‍यास  कर सके. मुकाबला रविवार को लोकल समय के अनुसार दोपहर 2.40 बजे शुरू होगा. 

भारत ने सीरीज का पहला टेस्‍ट पर्थ में 295 रन के अंतर से जीता था, मगर पिंक बॉल टेस्‍ट में भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है. हालांकि इसकी संभावना नहीं है कि भारत एडिलेड टेस्ट के लिए एक से ज्‍यादा बदलाव करें. एडिलेड में रोहित शर्मा देवदत्‍त पडिक्‍कल को रिप्‍लेस करेंगे. गिल का खेलना अभी भी संदिग्ध है. रोहित दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण पर्थ टेस्‍ट में नहीं खेल पाए थे. वो पहले टेस्‍ट के दौरान टीम से जुड़े थे. उन्‍होंने इसके बाद नेट्स में पिंक बॉल से प्रैक्टिस की. वो प्रैक्टिस मैच में मैदान पर नजर आएंगे.
 

ये भी पढ़ें- 

PCB ने बीसीसीआई के सामने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल पर Champions Trophy कराने के लिए हुआ तैयार

'पाकिस्‍तान की चैंपियंस ट्रॉफी पर डाका डालने की कोशिश', ICC की मीटिंग 15 मिनट में खत्‍म होने पर दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा- वो ताली बजा रहे हैं, भारत...

केन विलियमसन टेस्‍ट क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share