Bumrah- Steve smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट में जंग शुरू हो चुकी है. भारत को पहली पारी में 150 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने खतरनाक खेल दिखाया और खबर लिखने तक कंगारुओं के 7 विकेट ले डाले. जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से धमाकेदार गेंदबाजी की और कप्तान के तौर पर तगड़ा प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
बुमराह ने स्मिथ को किया चारों खाने चित
पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की काफी ज्यादा मदद कर रही है. ऐसे में बुमराह ने इन कंडीशन का पूरा फायदा उठाया. सबसे पहले उन्होंने नाथन मैक्स्विनी को पवेलियन भेजा और फिर उस्मान ख्वाजा को स्लिप्स पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को खाता तक नहीं खोलने दिया और गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. स्टीव स्मिथ इसलिए भी आउट हुए क्योंकि जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब स्मिथ अपनी क्रीज पर काफी ज्यादा मूव कर रहे थे और यही नतीजा था कि वो आउट हो गए.
गच्चा खा गए स्मिथ
स्मिथ यहां डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो गेंद पूरी तरह से चूक गए और स्टम्प्स पर lbw हो गए. स्मिथ जैसे ही आउट हुए उन्होंने रिव्यूं गंवाया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्नस लाबुशेन से बात की और सीधे पवेलियन चले गए.
बता दें कि ये स्टीव स्मिथ का पिछले 10 सालों के टेस्ट इतिहास में पहला गोल्डन डक था. इससे पहले स्मिथ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था. बुमराह इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने पैट कमिंस को भी आउट कर दिया. बुमराह ने कमिंस को 3 रन पर चलता किया.
150 रन पर ढेर हुई भारतीय पारी
भारतीय पारी की बात करें तो ये फ्लॉप रही क्योंकि ऋषभ पंत के 37 रन और डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी के 41 रन के अलावा और कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई. यशस्वी जायसवाल बिना खाते खोले आउट हो गए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी 0 पर चलते बने. विरपाट कोहली ने 5, ध्रुव जुरेल ने 11 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: