IND vs AUS: मोहम्‍मद सिराज पर गिर सकती है ICC की गाज, बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बीच मंडराया सजा का खतरा! जानें पूरा मामला, Video

मोहम्‍मद सिराज ने एडिलेड टेस्‍ट के पहले दिन मार्नस लाबुशेन की तरफ गेंद फेंकी थी, जिस पर आईसीसी उन्‍हें सजा दे सकती है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मोहम्‍मद सिराज

Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन की तरफ गेंद फेंकी थी.

सिराज को 2.9 के उल्‍ल्‍ंघन का दोषी माना जा सकता है.

मोहम्‍मद सिराज को लेवल एक के तहत सजा मिल सकती है.

मोहम्‍मद सिराज को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बीच झटका लग सकता है. उन्‍हें आईसीसी सजा दे सकती है. दरअसल मार्नस लाबुशेन की तरफ गेंद फेंकने की वजह से सिराज मुश्किल में फंस सकते हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट के पहले दिन सिराज ने लाबुशेन की तरफ गेंद थ्रो किया था.

लाबुशेन ने साइट स्‍क्रीन पर मूवमेंट के चलते अपनी स्‍टांस छोड़ दी थी. जिसे देख सिराज गुस्‍सा हो गए और उन्‍होंने बल्‍लेबाज की तरफ गेंद फेंक दी, जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है. ऐसे में दूसरा टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद आईसीसी उन्‍हें सजा दे सकती है. घटना ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर की है. हालांकि सिराज के थ्रो से गेंद ना तो स्‍टंप को लगी  और ना ही बल्‍लेबाज को. 

क्‍या कहता है आईसीसी का नियम? 

आईसीसी नियम के अनुसार सिराज  को 2.9 के उल्‍ल्‍ंघन का दोषी माना जा सकता है. जो किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या उसके पास किसी इंटरनेशनल मैच में अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या कोई क्रिकेट उपकरण फेंकने से जुड़ा है. नियम के अनुसार इस घटना में देखा जाएगा कि क्‍या ये जानबूझकर किया गया है या फिर इसे टाला जा सकता था. क्‍या गेंद दूसरे व्‍यक्ति  को लगी. जिस गति से गेंद फेंकी गई और वो दूरी, जहां से गेंद फेंकी गई. 


हालांकि गेंद लाबुशेन को नहीं लगी. सिराज के एक्‍शन को जानबूझकर और टालने योग्‍य माना जा सकता  है. मैच रेफरी इस पर आखिरी फैसला लेगा. अगर सिराज दोषी पाए जाते हैं तो उन्‍हें लेवल एक के तहत सजा मिल सकती है. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और पूरी टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी में मिचेल स्‍टार्क ने छह विकेट लिए थे. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 42 रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : एडिलेड में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, कहा - पिंक बॉल का क्या फायदा जब...

टॉस के लिए देर से आने पर कप्तान को मिली कड़ी सजा, अंपायर हुए परेशान और नहीं निकला मैच का रिजल्ट, वेस्टइंडीज की धरती पर ये क्या हुआ?

Exclusive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share