IND vs AUS : 91 पर 6 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बनाए, लॉयन-बोलैंड ने भारतीय गेंदबाजों को आखिरी विकेट के लिए तड़पाया, 333 की हुई बढ़त

IND vs AUS मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन चौथे दिन के अंत तक बनाया और ऑस्ट्रेलिया ने अब भारत पर 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

Profile

Shubham Pandey

नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह

नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs AUS : भारत ने पहली पारी में बनाए 369 रन

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 9 विकेट पर 228 रन

IND vs AUS : 333 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में चौथे दिन टीम इंडिया के शतकवीर नीतीश रेड्डी 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर पवेलियन चलते बने. इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में 369 रन बनाए. जिसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन (70) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के एक समय 91 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंत में नाथन लॉयन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने दसवें विकेट के लिए अजेय 55 रन की साझेदारी से भारतीय फैंस को आखिरी विकेट के लिए मैदान में तरसा दिया. दोनों खिलाडियों ने क्रीज पर पैर जमाए और भारतीय तेज गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 228 रन बनाए और वह भारत पर 333 रनों की बढ़त ले चुकी है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट तो 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने भी झटके. लेकिन आखिरी विकेट की पार्टनरशिप अब भारत को भारी पड़ सकती है. 

भारत ने नीतीश के शतक से बनाए 369 रन 


दरअसल, चौथे दिन नीतीश रेड्डी जैसे ही क्रीज पर आए उसके थोड़ी ही देर बाद वह नाथन लॉयन का शिकार बन गए. जिससे नीतीश रेड्डी ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद 189 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाकर चलते बने. इस तरह टीम इंडिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई और वह ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 105 रन पीछे रही. 

लाबुशेन ने जड़ी फिफ्टी तो सिराज-बुमराह ने बरपाया कहर 


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले सैम कोंस्टस से हिसाब बराबर किया. जिन्होंने पहली पारी में बुमराह की गेंद पर अटैक करते हुए दो छक्के जड़े थे. इस बार बुमराह के आगे सैम टिक नहीं सके और भारतीय गेंदबाज ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ कर बदला लिया. सैम सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. बुमराह के बाद सिराज भी जोश में नजर आए और उन्होंने मार्नस लाबुशेन (70), स्टीव स्मिथ (13) और उस्मान ख्वाजा (21) के रूप में बड़े झटके दिए. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 91 रन तक 6 विकेट गिर गए थे.

नाथन और बोलैंड ने तड़पाया


वहीं सिराज के साथ बुमराह ने कहर बरपाए रखा और फिर से ट्रेविस हेड (1) को फंसाया. जबकि एलेक्स कैरी (2) और मिचेल मार्श (0) को भी टिकने नहीं दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 41 रनों की अहम पारी खेली. जिसके बाद 10वें विकेट के लिए नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की अजेय साझेदारी निभाई और भारतीय तेज गेंदबाजों को अंतिम विकेट ही नहीं दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए और उसने भारत के सामने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. नाथन 4 गेंद में 5 चौके से 41 रन जबकि 65 गेंद में 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड नाबाद रहे. 

ये भी पढ़ें :- 

नीतीश रेड्डी के माता-पिता ने छुए दिग्गज सुनील गावस्कर के पैर, मां की आखों से निकले आंसू और कहा- मेरे बेटे ने..., देखें इमोशनल VIDEO

'कोने से, कोने से...', विराट कोहली के मास्टर प्लान से सिराज ने मेलबर्न के मैदान में कैसे स्टीव स्मिथ का किया शिकार, Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share