IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया जहां बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे-धीरे जीत की तरफ अग्रसर है. लेकिन बारिश ने गाबा के मैदान में होने वाले पूरे टेस्ट मैच का मजा किरकिरा कर रखा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के लिए गाबा के मैदान में टिककर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल का एक हाथ से धांसू कैच लपका और फिर ऑस्ट्रेलिया की जीत पारी बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
स्मिथ ने पकड़ा धांसू कैच
दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने स्लिप में बेहद ही आसान कैच टपका दिया था. इसके बाद पारी के 43वें ओवर में जब स्पिनर नाथन लॉयन गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी तीसरी गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर से गेंद ने राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से धांसू कैच लपका और उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ ने क्या कहा ?
स्टीव स्मिथ ने राहुल की आसान कैच 33 रन पर छोड़ने और फिर बाद में धांसू कैच लेकर उनकी पारी को 84 रन पर समाप्त करने के बाद कहा,
पहले काफी आसान कैच मुझसे टपक गई थी तो इस बार कैच पकड़कर काफी अच्छा लग रहा है. जिससे काफी महत्वपूर्ण साझेदारी का अंत हुआ.
स्मिथ ने आगे ऑस्ट्रेलिया की गाबा में जीत के सवाल पर कहा,
अभी तो मुझे कोई आईडिया नहीं है, हमें बस उनकी पारी को किसी भी तरह से आउट करना है. उसके बाद देखते हैं कि क्या करना है.
265 रन पीछे भारत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत के लिए जडेजा और राहुल के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. जिससे भारत ने 6 विकेट पर 180 रन बना लिए थे और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 265 रन पीछे है. जबकि जडेजा फिफ्टी जड़ने के बाद 52 रन पर खेल रहे थे .
ये भी पढ़ें :-