IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की Playing XI में तीन बड़े बदलाव किए. रोहित शर्मा जहां खुद टीम में आए तो शुभमन गिल और अश्विन को भी जगह मिली. इस तरह पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन को क्यों एडिलेड में शामिल किया गया. इसके जवाब में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
अश्विन को क्यों मिला मौका ?
भारत के सहायक कोच रयान टेन डसखाटे ने पहले दिन की समाप्ति के बाद अश्विन के चयन को लेकर कहा,
वो (सुंदर) जबसे न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में आया है, तबसे उसने कोई भी गलती नहीं की है. मेरे हिसाब से पिछले टेस्ट (पर्थ) में हम बल्लेबाजी मजबूत करना चाहते थे. जिसे देखते हुए हमने सुंदर को चुना. लेकिन नितीश रेड्डी ने लोवर ऑर्डर में जिस तरह से काम किया है. उसके चलते हमें लगा कि इस मैच में बेस्ट स्पिनर टीम में होना चाहिए. इसलिए अश्विन को चुना गया. इन कंडीशन में अश्विन के विकेट लेने की संभावना सबसे अधिक है.
रयान टेन ने आगे कहा,
जब आपको नितीश के सातवें नंबर पर बल्लेबाज करने से आत्मविश्वास मिलता है तो आठवें नंबर पर अश्विन के बल्लेबाजी करने से इतना फर्क नहीं पड़ता. हमारी यह सोच थी कि उन दोनों के बीच चुनने के लिए बहुत कुछ नहीं है. हमें लगा कि इस विकेट पर अश्विन काफी प्रभावी होंगे.
94 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए पहली पारी में तूफानी अंदाज से सबसे अधिक 42 रन नितीश रेड्डी ने बनाए. जिससे भारत ने 180 रन का टोटल बनाया और ऑस्ट्रेलिया के लिए कहर बरपाते हुए मिचेल स्टार्क ने छह विकेट झटके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 86 रन से अपनी स्थिति को मजबूत रखा है. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दूसरे दिन वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: