IND vs AUS : टीम इंडिया को मिला 340 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 234 रन, बुमराह के पंजे के बाद बल्लेबाजों को मारना होगा मैदान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य अंतिम दिन दिया.

Profile

Shubham Pandey

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 234 रन

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

IND vs AUS : भारत को मिला 340 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. मेलबर्न के मैदान में पांचवें दिन मैदान में आते ही नाथन लॉयन जसप्रीत बुमराह का शिकार बने और वह एक भी रन नहीं जोड़ सके. जिससे ऑस्टेलियाई टीम की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और नाथन को ढेर करके जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल पूरा किया . इस तरह बुमराह के नाम मैच में कुल 9 विकेट रहे. अब भारत को मेलबर्न के मैदान में जीत हासिल करनी है तो एक दिन में 340 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा. 

बुमराह ने नाथन लॉयन को ढेर करके खोला पंजा 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के चौथे दिन 173 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने दसवें विकेट के लिए भारत को चौथे दिन तरसा दिया. लेकिन जैसे ही पांचवें दिन नाथन बल्लेबाजी करने आए तो एक भी रन अपनी पारी में नहीं जोड़ सके और जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. इस तरह नाथन लॉयन 55 गेंद में 5 चौके से 41 रन ही बना सके. जबकि 74 गेंद में दो चौके से 15 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड नाबाद रहे और दोनों के बीच दसवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 83.4 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट जसप्रीत बुमराह ने तो तीन विकेट सिराज ने झटके. 


भारत को मिला 340 रनों का लक्ष्य 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ की 140 रनों की पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में भारत के लिए नम्बर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा.  जिससे नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नम्बर-आठ पर बैटिंग करते हुए टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले मेहमान खिलाड़ी बने. रेड्डी के शतक से भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए और टीम 105 रन पीछे रह गई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 234 रन बनाने से टीम इंडिया को मेलबर्न के मैदान में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए 340 रन के दिन में बनाने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

नीतीश रेड्डी के माता-पिता ने छुए दिग्गज सुनील गावस्कर के पैर, मां की आखों से निकले आंसू और कहा- मेरे बेटे ने..., देखें इमोशनल VIDEO

'कोने से, कोने से...', विराट कोहली के मास्टर प्लान से सिराज ने मेलबर्न के मैदान में कैसे स्टीव स्मिथ का किया शिकार, Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share