Virat Kohli-Siraj : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है. टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने शतक जड़ा तो भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में 369 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो विराट कोहली ने लाइव मैच के दौरान मोहम्मद सिराज को एक तगड़ी सलाह दी. इस पर सिराज ने अमल किया तो स्टीव स्मिथ चलते बने और भारत के हाथ बड़ी सफलता लगी. जिसका विडियो सामने आया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने सिराज को दी सलाह
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में दूसरी पारी के दौरान सिराज 33वां ओवर करने आए. स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल करने के लिए विराट कोहली ने स्लिप में खड़े होकर सिराज से कहा,
कोने से, कोने से, हर एक बॉल कोने से, उसको पसंद है कोने से.
स्मिथ का सिराज ने किया शिकार
विराट कोहली की इसी सलाह को सिराज ने माना और उन्हें क्रीज के कोने से ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी. जिस पर स्मिथ ने शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. जिससे स्मिथ सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने और ऑस्ट्रेलिया को 80 रन के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा.
152 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 7 विकेट
वहीं सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह का कहर बरपाना जारी रहा और उन्होंने ट्रेविस हेड (1) को फिर से फंसाया तो एलेक्स कैरी (2) और मिचेल मार्श (0) को भी टिकने नहीं दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया के खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 152 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. जबकि भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 257 रनों की बढ़त बना ली थी. अब टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समेटकर लक्ष्य को 300 के अंदर रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:
वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर