IND vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच रवि शास्त्री के सामने मानी अपनी गलतियां, कहा- मैं अनुशासन नहीं रख पा रहा और...

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने माना कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान वे बल्लेबाजी में अनुशासित नहीं रहे हैं. वे बाकी के दो टेस्ट में क्रीज पर समय बिताने के बाद शॉट्स लगाने की कोशिश करेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच में से चार पारियों में नाकाम रहे हैं.

विराट कोहली लगातार बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे हैं.

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने माना कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के दौरान वे बल्लेबाजी में अनुशासित नहीं रहे हैं. वे बाकी के दो टेस्ट में क्रीज पर समय बिताने के बाद शॉट्स लगाने की कोशिश करेंगे. विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज में लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था लेकिन इसके बाद ब्रिस्बेन और एडिलेड में बल्ला खामोश रहा. कोहली ने मेलबर्न टेस्ट शुरू होने से पहले फॉक्स स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा, पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था. मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं. टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती है. 

36 साल का यह बल्लेबाज वर्तमान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5, नाबाद 100, 7, 11 और 2 के स्कोर बना सका है. कोहली ने कहा कि भारतीय टीम 2020-21 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तब की तुलना में अभी पिचों में काफी उछाल हैं. उन्होंने कहा, 'पिछली बार जब हमने यहां खेला था उसकी तुलना में पिचें काफी तेज हैं. इसके लिए अलग तरीके से खेलना होगा और मुझे अलग-अलग चुनौतियों का सामना करने और टीम को जब जरूरत होती है तब खेल को ऊपर ले जाने में मजा आता है. मैदान पर जमने की जरूरत है और एक बार क्रीज पर जमने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. हालात का सम्मान करना जरूरी है.'

विराट कोहली ने मेलबर्न-सिडनी टेस्ट पर क्या कहा

 

कोहली से जब पहले तीन टेस्ट के बाद दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एमसीजी पर हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछली बार हम यहां जीते थे और 2019 में भी. यह समझना होगा कि सीरीज की क्या स्थिति है और इससे दबाव हट जाएगा. अब इसे खेलने की जरूरत है. इसमें 1-1 की स्थिति है, हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढ़त बनानी है.’

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share