Virat Kohli Angry : मिचेल मार्श को NOT OUT देने पर विराट कोहली अंपायर से भिड़े, केएल राहुल का नाम लेकर ये क्या कह दिया ? VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli Angry : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच में मिचेल मार्श को नॉट आउट दिए जाने पर मैदानी अंपायर से भिड़े विराट कोहली, जानें फिर क्या हुआ ?

Profile

Shubham Pandey

विराट कोहली और मिचेल मार्श

विराट कोहली और मिचेल मार्श

Highlights:

Virat Kohli Angry : मार्श को नॉट आउट देने पर भड़के कोहली

Virat Kohli Angry : अंपायर से भिड़े कोहली

Virat Kohli Angry : मिचेल मार्श को अंपायर ने नहीं दिया आउट

Virat Kohli Angry, IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में पिंक बॉल के सामने 180 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे. लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में मिचेल मार्श को जब नॉट आउट दिया गया तो विराट कोहली मैदानी अंपायर से भिड़ गए और काफी कुछ कहते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


मिचेल मार्श के साथ क्या हुआ ?


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 185 रन बना लिए थे. इसके बाद पारी के 58वें ओवर में अश्विन की तीसरी गेंद को डिफेंड करने के लिए मिचेल मार्श अपना बल्ला आगे लाए. गेंद उनके बल्ले के करीब से होते हुए पैड पर लगी. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तेजी से अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया. 

अंपायर ने आउट क्यों नहीं दिया ?


भारत के रिव्यू लेने पर थर्ड अंपायर ने इस फैसले को चेक किया और पाया कि बल्ले और पैड के बीच में बहुत ही बारीक गैप है. जबकि गेंद लगभग एक ही समय पर पैड और बैट से लग रही है. इस तरह कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर थर्ड अंपायर ने संदेह की स्थिति में मार्श को नॉट आउट दिया और भारत के रिव्यू को बरकरार रखा. 

विराट कोहली भड़के 


जैसे ही मार्श को नॉट आउट दिया गया तो विराट कोहली मैदानी अंपायर से भिड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में केएल राहुल को तो आउट दे दिया गया था जब दो आवाज थी. 

राहुल को दिया गया था आउट 


बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको संदेह की स्थिति में आउट दे दिया गया था. जिससे काफी हंगामा खड़ा हुआ था. उस दौरान राहुल का बल्ला पैड से ठीक उसी समय टकरा रहा था. जब गेंद उनके बल्ले के करीब से निकली. थर्ड अंपायर ने माना  गेंद बल्ले से लगी है जबकि इसका कोई ठोस सबूत नहीं था. फिर भी राहुल को आउट दे दिया गया. जिससे काफी विवाद खड़ा हुआ था. यही कारण था कि मार्श को आउट नहीं दिए जाने पर कोहली ने राहुल के फैसले की याद दिलाई.+

ये भी पढ़ें :- 

टॉस के लिए देर से आने पर कप्तान को मिली कड़ी सजा, अंपायर हुए परेशान और नहीं निकला मैच का रिजल्ट, वेस्टइंडीज की धरती पर ये क्या हुआ?

Exclusive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share