IND vs AUS: शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं, अभिषेक नायर ने दे दिया जवाब, बताया- किस नंबर पर खेल सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि गिल काफी आसानी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा किस पायदान पर खेलेंगे फिलहाल इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Profile

Neeraj Singh

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

अभिषेक नायर ने कहा कि शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं

नायर ने कहा कि रोहित किस पायदान पर खेलेंगे ये हम अभी नहीं बता सकते

भारत को प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ 2 दिनों वाला मैच खेलना है

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट यानी की पर्थ में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. ऐसे में 6 दिसंबर से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी जो एडिलेड के मैदान पर खेली जाएगी. इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी तय है. रोहित 25 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके थे और अब जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसके अलावा शुभमन गिल को भी नेट्स  में अभ्यास करते देखा गया. इस बीच भारत को प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ 2 दिनों वाला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलना है. इस मैच को एडिलेड टेस्ट की तैयारी के लिए खेला जा रहा है. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस मैच के लिए जमकर नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं. क्योंकि गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे वहीं रोहित शर्मा ने पिता बनने के चलते पहला टेस्ट मिस किया था. रोहित की वापसी से कहीं न कहीं टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर इसका असर होगा क्योंकि पहले टेस्ट में यश्स्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी और दोनों ने दूसरी पारी में धमाकेदार खेल दिखाया था. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने यहां तक कहा कि रोहित को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए और जायसवाल और राहुल की बैटिंग पोजिशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. 

इस बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. नायर ने प्राइम मिनस्टर 11 के खिलाफ मुकाबले से पहले सवालों के जवाब दिए और शुभमन गिल, रहित शर्मा पर सबकुछ साफ कर दिया. 

गिल पर काम कर रहे हैं फिजियो

अभिषेक नायर ने कहा कि शुभमन गिल ने नेट्स में बैटिंग की और वो काफी आसानी से बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान फिजियो की नजर उनपर ही थी. फिजियो उनके साथ खूब मेहनत कर रहे हैं. हालांकि हम ये कंफर्म नहीं कर सकते कि वो दो दिनों वाला टेस्ट खेलेंगे या नहीं. लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वो बैटिंग कर सकते हैं. फिलहाल वो इंडोर में अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में अंत में ही सबकुछ साफ होगा कि वो मैच खेलेंगे या नहीं.

किस पोजिशन पर खेलेंगे रोहित शर्मा?

नायर ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमारा फोकस फिलहाल प्रैक्टिस मैच पर है. ऐसे में ये देखना होगा कि सबकुछ कैसा रहता है. जब हम एडिलेड पहुंचेंगे तभी ये फैसला ले पाएंगे कि वो किस नंबर पर खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: 

IND vs PM XI: इन खिलाड़ियों के साथ भारत खेलेगा पिंक बॉल टेस्ट, जानें कहां देख सकेंगे लाइव, यहां है पूरी जानकारी

Exclusive: अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह से पड़ती है डांट, कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है फेवरेट तो रोहित- गिल नहीं इस खिलाड़ी की कप्तानी है पसंद

IND vs AUS: रोहित शर्मा का ये अभ्यास देख ऑस्ट्रेलियाई टीम आ जाएगी टेंशन में, कैनबरा में हिटमैन ने नहीं छोड़ी पिच, इन तीन गेंदबाजों को बनाया निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share