most sixes in a calendar year: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से सारा बदला पूरा कर लिया. केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रन की साझेदारी की. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट खोए कुल 172 रन ठोक दिए हैं. भारतीय टीम ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है.
ADVERTISEMENT
90 रन पर नाबाद हैं जायसवाल
बता दें कि दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 193 गेंदों पर 90 रन ठोके. जायसवाल अपनी शतक से सिर्फ 10 रन दूर हैं. अपनी पारी में ये बल्लेबाज कुल 7 चौके और 2 छक्के लगा चुका है. इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
जायसवाल ने तोड़ा मैक्कलम का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जायसवाल ने इस साल खेले गए कुल 12 टेस्ट में 34 छक्के ठोक दिए हैं. ऐसे में उन्होंने मैक्कलम के 33 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स ने साल 2022 में 26 छक्के ठोके थे. ब्रेंडन मैक्कलम ने साल 2014 में कुल 33 छक्के लगाए थे.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
यशस्वी जयसवाल (भारत): 2024 में 34
ब्रेंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड): 2014 में 33
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड): 2022 में 26
दूसरे दिन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में टीम इंडिया के पास 46 रन की लीड थी. ऐसे में क्रीज पर ओपनिंग के लिए केएल राहुल और जायसवाल आए और दोनों ने संभलकर एक- एक रन जोड़ा शुरू कर दिया. जायसवाल तेजी से खेल रहे थे, वहीं राहुल संभलकर. ऐसे में राहुल ने 153 गेंदों पर 62 रन बना लिए हैं और जायसवाल 90 रन पर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें