IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करेंगे टीम इंडिया के ये 5 जांबाज खिलाड़ी! अब कंगारुओं की खैर नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का अभियान शुरू करेगी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम पर्थ से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू करेगी.

Highlights:

भारतीय टीम कई नए सितारों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है.

भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में है.

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का अभियान शुरू करेगी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा पेटरनिटी लीव के चलते ओपनिंग टेस्ट से बाहर हैं. भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. 2018-19 में पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से विजेता बने. 2020-21 में इसी अंतर से अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में सीरीज अपने नाम की. अब 2024-25 सीरीज में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी तो उसके पांच खिलाड़ी यहां पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे. इस तरह से इन चेहरों के पास इस सीरीज से हीरो बनने का मौका रहेगा.

भारत के आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलेंगे. पांचों का ही एक तरह से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर डेब्यू है. जायसवाल को छोड़कर बाकी सभी केवल भारत में ही टेस्ट खेले हैं. नीतीश का तो इस फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं हुआ है. जायसवाल ने भारत से बाहर वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेला है. आकाश, जुरेल और पडिक्कल तीनों का साल 2024 में ही टेस्ट डेब्यू हुआ है. तीनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टेस्ट करियर शुरू किया था. 

जायसवाल पर ओपनिंग के जरिए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा रहेगा. उनका अभी तक का टेस्ट करियर गजब का रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर उनकी बढ़िया परीक्षा होने वाली है. जुरेल मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी इस भूमिका को निभाएंगे. उन्होंने अभी तक प्रैक्टिस, मैच सिम्युलेशन और इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रभावित किया है. पडिक्कल ने एक टेस्ट खेला है जो धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. वे पर्थ टेस्ट में नंबर तीन का जिम्मा संभाल सकते हैं. शुभमन गिल की अंगुली में चोट के चलते बाहर होने से ऐसा होगा. 

आकाश दीप तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखेंगे. उन्होंने अभी तक के करियर में प्रभावित किया है. उनका डेब्यू इंग्लैंड सीरीज में हुआ था. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वे खेले थे. वहीं युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदे हैं. बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस खिलाड़ी पर सीरीज के दौरान नज़र रखना.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share