भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हार गई. इस नतीजे के चलते उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जाने की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है. हालांकि अभी भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अगर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तब उसके लिए खिताबी मुकाबले में जाने के दरवाजे खुले रहेंगे. लेकिन यहां पर जीत गारंटी नहीं होगी कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा. एक गलती उसकी उम्मीदें तोड़ सकती है.
ADVERTISEMENT
भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के लिए सिडनी टेस्ट में जीत के साथ ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का नतीजा भी देखना होगा. अगर उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी टेस्ट जीता तो भारत बाहर हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह सिडनी टेस्ट को अपने नाम करे फिर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को हरा दे भले ही नतीजा 1-0 रहे. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत के अंक तालिका में प्रतिशत अंक 55.89 से गिरकर 52.78 हो गए है जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम पर अब 61.46 प्रतिशत अंक हैं. भारत अगर सिडनी में जीत दर्ज करता है तो उसके 55.26 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के 54.26 प्रतिशत अंक रह जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका में एक भी टेस्ट जीत लेता है तो भारत को पछाड़ देगा.
साउथ अफ्रीका WTC Final में पहुंचा
साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन चुका है. उसने पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो विकेट से पीटा और पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. भारत ने पिछले दो साइकल में फाइनल खेले थे और वह इस बार भी खिताबी मुकाबले में जाने की राह में था. लेकिन घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से मिली करारी हार ने उसके गणित को गड़बड़ कर दिया. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की जरूरत थी लेकिन यहां भी खराब खेल ने मामला फंसा दिया.
श्रीलंका भी खेल सकता है WTC Final
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने का दावेदार है. उसे इसके लिए सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने की उम्मीद करनी होगी. फिर घर पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटानी होगी. अभी तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा जीती है. भारत दोनों मौकों पर उपविजेता रहा था.
ये भी पढ़ें