आर अश्विन को रिटायरमेंट वाले दिन जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका, अब यहां से भी गंवाई अपनी जगह

आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट के आखिरी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह ने अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा.

Profile

किरण सिंह

जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन

जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट के आखिरी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास.

गाबा टेस्‍ट के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह ने आर अश्विन का तोड़ा.

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया. अश्विन ने अचानक ही रिटायरमेंट का ऐलान करके हर किसी को झटका दे दिया, मगर एक झटका रिटायरमेंट वाले दिन उन्‍हें भी लगा. जो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया.भारत के दिग्‍गज गेंदबाज अश्विन ने एक दशक से अधिक अपने लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और और उनमें से एक रिकॉर्ड उसी दिन टूट गया, जिस दिन उन्होंने संन्यास लिया. उनके बड़े रिकॉर्ड को बुमराह ने तोड़ा.


जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए, इसके अलावा पहली पारी में 6 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने गाबा टेस्‍ट में कुल 9 विकेट लिए. बुमराह के अब वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) सायकिल में कुल 66 विकेट हो गए हैं. वो आर अश्विन को पछाड़कर  WTC 2023-25 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के नाम 63 विकेट हैं. 

WTC 2023-25 ​​सायकिल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं- 

  • जसप्रीत बुमराह- 66
  • आर अश्विन- 63
  • पैट कमिंस- 62
  • मिचेल स्टार्क- 62
  • जॉश हेजलवुड- 57

 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया पर आर अश्विन के लिए एक एक इमोशनल पोस्‍ट भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि ऑफ स्पिनर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सम्मान और सौभाग्य की बात है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो ऐसे शख्‍स हैं, जिनसे वो प्रेरणा लेते हैं. बुमराह ने लिखा- 

आपके साथ खेलना और आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना वाकई सम्मान और सौभाग्य की बात है.आप जिस तरह से मैदान पर और मैदान के बाहर हैं, वो कमाल है. आप ऐसे शख्‍स हैं,जिनका मैंने हमेशा सम्मान किया है.शानदार करियर के लिए आपको बधाई. भारत और दुनिया भर में क्रिकेट पर आपका प्रभाव बहुत बड़ा है. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.

 

ये भी पढ़ें:  

रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन के फ्यूचर प्‍लान को लेकर बड़ा खुलासा, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने सबकुछ बता दिया

आर अश्विन की तरह ही इंजीनियर हैं उनकी पत्‍नी, गेंदबाज ने अपने स्‍कूल क्रश को ऐसे बनाया था अपना हमसफर

Exclusive: आर अश्विन के साथ सालों पुरानी भिड़ंत पर हरभजन सिंह ने चुप्पी तोड़ कर दिया सबकुछ साफ, बोले- ये खिलाड़ी लेगा दिग्गज स्पिनर की जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share