आर अश्विन ने जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, फैंस के साथ साथी क्रिकेटर्स भी हैरान रह गए. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं. अश्विन का रिटायरमेंट का ऐलान टीम के कप्तान रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर किया. इससे पहले उन्होंने ड्रेसिंग रूम के भीतर विराट कोहली को गले लगाया था. इस बीच भज्जी ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उनके और अश्विन के बीच कोई टक्कर नहीं है.
हरभजन ने अश्विन की रिटायरमेंट पर कहा कि मुझे काफी बड़ा झटका लगा कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है. मेरे लिए ये ऐसा था कि वो और खेल सकते थे. लेकिन उन्होंने ये फैसला सोच समझकर लिया होगा. वो टीम इंडिया के लिए काफी तगड़े गेंदबाज रहे हैं. उनकी बदौलत हम कई मैच और टूर्नामेंट जीते. मैं उन्हें अगली पारी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
अश्विन के साथ आपकी क्या यादें रही हैं?
वो बहुत समझदार क्रिकेटर हैं. अलग अलग मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ सालों में उनका सफर शानदार रहा है. हमने एक दूसरे संग साल 2011 वर्ल्ड कप में पहली बार खेला. वो नए थे. इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में आए. मैंने टेस्ट उनके साथ ज्यादा नहीं खेला. लेकिन इस फॉर्मेट में वो आगे बढ़ते चले गए. 2011 में वो क्वार्टरफाइनल में खेले थे. मेरी उनके साथ ज्यादा यादें नहीं हैं. लोगों ने यहां मेरी और अश्विन की खूब बातें की और कहा कि जब अश्विन अच्छा करता है तो भज्जी को अच्छा नहीं लगता. लेकिन ऐसा नहीं है. जो उनकी किस्मत में था वो उन्हें मिला और उसे कोई बदला नहीं सकता. अश्विन की उपलब्धियां कमाल की रहीं हैं. मैं चाहता हूं कि उनकी दूसरी पारी शानदार रहे.
क्या भारतीय टीम ऑलराउंडर मिस करेगी?
आर अश्विन कोई एक दिन में नहीं बनता. उसके लिए आपको 12-15 साल खेलना होगा. आपको अश्विन की तरह प्रदर्शन करना होगा. वाशिंगटन सुंदर में वो काबिलियत है और वो अश्विन की भरपाई कर सकते हैं. लेकिन अभी समय है और सबकुछ उनकी मेहतन पर है.
भज्जी ने अश्विन की दूसरी पारी को लेकर कहा कि अगर वो ब्रॉडकास्टिंग और कमेंट्री में आते हैं तो वो चीजों को काफी गहराई से देखेंगे. मुझे इसका इंतजार है. हर किसी का अपना नजरिया होता है.
ये भी पढ़ें: