ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत का मास्टर प्लान तैयार, सीक्रेट ट्रेनिंग सेशन करेंगे खिलाड़ी, मोबाइल फोन पर लगा बैन

टीम इंडिया सीक्रेट ट्रेनिंग करेगी. आम दर्शक इस ट्रेनिंग को नहीं देख पाएंगे. इसके अलावा मैदान पर मौजूद रहने वाले स्टाफ को भी मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग के दौरान शॉट खेलते रोहित शर्मा, नॉनस्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली

Highlights:

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है

भारतीय टीम सीक्रेट ट्रेनिंग करेगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 से हार के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास पूरी तरह हिल चुका है. इस हार के चलते टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो चुका है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना था लेकिन वर्कलोड मैनेज करने के चक्कर में इसे कैंसिल कर दिया गया. 

मोबाइल फोन बैन, लॉकडाउन में होगा प्रैक्टिस सेशन

वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम पर्थन के वाका के मैदान पर अभ्यास करेगी. ऐसे में सेशन को पूरी तरह सीक्रेट रखा जाएगा. ग्राउंड पूरी तरह लॉकडाउन हो जाएगा और इसे कोई भी आम दर्शक नहीं देख पाएगा. इसके अलावा किसी भी स्टाफ को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होगी. वहीं एक प्रोसेस के तहत ही इसका आयोजन किया जाएगा. 

प्रैक्टिस मैच को क्यों किया गया कैंसिल?

रोहित शर्मा ने इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच को कैंसिल करने पर कहा कि वो खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज करना चाहते थे. रोहित ने कहा कि एक प्रैक्टिस मैच के अलावा हमने एक प्रोसेस के तहत अभ्यास की प्लानिंग की है.  मुझे लगता है कि जब आप प्रैक्टिस मैच खेलते हैं तो आप 19 खिलाड़ियों के साथ जाते हैं. हमें सिर्फ तीन दिन ही मिले हैं और मुझे नहीं पता कि इन तीन दिनों में वर्कलोड को कैसे मैनेज करना है. सभी को इन तीन दिनों में ही तैयार करना है.

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मैनेजमेंट के तौर पर भी हमें लगता है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज ज्यादा अभ्यास कर सकते हैं. ऐसे में एक टीम के तौर पर हमें अभ्यास मैच से ज्यादा ट्रेनिंग सेशन सही लगता है. हम सभी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में सबकुछ निर्भर उस वक्त पर करता है जब आप मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला लेजेंड्री गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग कोच, मुंबई इंडियंस को बना चुका है चैंपियन

'चेन्नई सुपर किंग्स मुझपर फिर से बोली लगाएगी', धोनी से डांट खाने वाले खिलाड़ी को है टीम पर भरोसा, फ्रेंचाइज ने नहीं किया था रिटेन

'यशस्वी जायसवाल बाउंस नहीं खेल पाएंगे', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी, कहा- वो तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share