IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट से हार मिली. वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने कड़ी सजा दी. सिराज का ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड के साथ पंगा हुआ. इसके लिए सिराज पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया. अब सिराज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सिराज का दिमाग काम नहीं कर रहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच ने सेन स्पोर्ट्स से बातचीत में सिराज को लेकर कहा,
ये शर्म की बात है और मुझे लगता है कि सिराज का दिमाग काम नहीं कर रहा है. उसे ऐसा करने को कोई जरूरत नहीं थी. उनको इस बात का काफी अफ़सोस होगा और उन्होंने जब मिचेल मार्श को आउट किया तो काफी शर्मिंदा भी नजर आए थे.
कैटिच ने आगे कहा,
ये सब कुछ हीट ऑफ़ द मूमेंट में हो जाता है. इमोशन को कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. जब आप अपसेट होते हैं तो ऐसा हो जाता है. आप नहीं जानते कि कई बार कुछ खिलाड़ी किस तरह की मानसिक स्थिति में होते हैं. वह शायद अपने प्रदर्शन से निराश था.
सिराज और हेड के बीच क्या हुआ था ?
एडिलेड टेस्ट मैच की बात करें तो सिराज ने जब 140 रन बनाकर खेलने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया तो जोरदार अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान ट्रेविस हेड ने उनको कुछ अपशब्द कहा. जबकि सिराज भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने हेड क पवेलियन की तरफ जाने का हाथ से इशारा किया. इसी घटना ने काफी तूल पकड़ा और आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को सजा दी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-