IND vs AUS : गाबा टेस्ट के बीच रोहित-विराट को बड़ी राहत! कोहली को ढेर करने वाला खूंखार गेंदबाज टेस्ट सीरीज से बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला ?

IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा और खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते गाबा टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Profile

Shubham Pandey

गाबा के मैदान में विराट कोहली को आउट करने के बाद जोश हेजलवुड

गाबा के मैदान में विराट कोहली को आउट करने के बाद जोश हेजलवुड

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

IND vs AUS : जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर

IND vs AUS : टीम इंडिया को मिली राहत

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जहां बड़ा झटका लगा. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों सहित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए राहत भरी खबर आई है. गाबा टेस्ट मैच के दौरान टीम में वापसी करने वाले जोश हेजलवुड अब भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं वह पूरी तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है. 

जोश हेजलवुड के साथ क्या हुआ ?


दरअसल, मैच के तीसरे दिन विराट कोहली को आउट साइड ऑफ स्टंप पर फंसाने वाले जोश हेजलवुड के लिए चौथा दिन सही नहीं रहा. चौथे दिन की सुबह जोश हेजलवुड की पिंडली (Calf) में समस्या उत्पन्न हुई. इसके बाद हेजलवुड ने चौथे दिन एक ओवर फेंका लेकिन इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. हेजलवुड स्कैन के लिए अस्पताल गए और उनकी चोट पर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

हेजलवुड बाकी दो टेस्ट मैचों से भी बाहर  


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में छपी खबर के अनुसार जोश हेजलवुड के दाएं पैर की पिंडली में स्ट्रेन हुआ है. जिसके चलते वह गाबा टेस्ट मैच के साथ अब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी जगह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड फिर से खेलते नजर आ सकते हैं. 

पिछले एक साल से कई चोटों से परेशान हैं हेजलवुड


जोश हेजलवुड की बात करें तो पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद साइड स्ट्रेन के चलते वह एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में फिट होकर वापसी करने वाले हेजलवुड के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और छह ओवर के स्पेल में विराट कोहली का विकेट लेने के बाद अब वो बाकी दो टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं. हेजलवुड का करियर तमाम चोटों से भरा रहा है और पिछले 34 टेस्ट मैचों में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 मैच ही खेल सके हैं. पिछले कुछ सालों में उन्हें साइड स्ट्रेन, एकिलिस और पिंडली से संबंधी कई समस्याओं से जूझना पड़ा है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को OUT करने वाला गेंदबाज गया अस्पताल, गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर आया भारी संकट, जानें चौथे दिन ऐसा क्या हुआ?

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share