IND vs AUS : केएल राहुल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में भी नहीं चला , रोहित शर्मा की कैसे लेंगे जगह, 64 रन पर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन

IND vs AUS : इंडिया-ए की टीम से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जुड़ते ही केएल राहुल पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप निकले और सिर्फ चार रन ही बना सके.

Profile

SportsTak

India's KL Rahul in this frame

केएल राहुल

Highlights:

IND vs AUS : केएल राहुल निकले फ्लॉप

IND vs AUS : पहली पारी में बना सके सिर्फ 4 रन

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उड़ान भरने वाले है. इससे पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलियाई पिचों से तालमेल बिठाने के लिए इंडिया-ए की टीम से जोड़ा गया. लेकिन इंडिया-ए के लिए टीम से जुड़ने के बाद केएल राहुल को रोहित शर्मा के विकल्प के तौरपर पहले टेस्ट में ओपनिंग के लिए भेजा गया. मगर राहुल का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ चार रन ही बना सके. 

केएल राहुल बना सके सिर्फ 4 रन 


दरअसल, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच का आगाज सात नवंबर से मेलबर्न के मैदान में हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में राहुल ओपनिंग करने आए तो भी उनका बल्ला रंग में नजर नहीं आया. रोहित शर्मा की जगह बैकअप ओपनर के तौरपर टेस्ट टीम इंडिया में शामिल होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन तीन गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन चले गए. जबकि दूसरे छोर से ओपनिंग करने आए केएल राहुल चार गेंद में एक चौके से चार रन ही बना सके. इसके अलावा पिछले मैच में शतक जड़ने वाले साई सुदर्शन खाता नहीं खोल सके और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ चार रन ही बना सके. जिसके चलते इंडिया-ए के 64 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर चुके थे. 

रोहित शर्मा की कौन लेगा जगह ?


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रोहित व्यक्तिगत कारणों के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में उनकी जगह अन्य ओपनर के तौरपर टीम इंडिया के मैनेजेमेंट ने केएल राहुल को इंडिया-ए से ओपनिंग के लिए आजमाया. लेकिन राहुल पहले टेस्ट में बुरी तरह फेल निकले. जबकि बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन भी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जिससे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्म की जगह ओपनिंग कौन करेगा, इसको लेकर टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें:

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

रोहित शर्मा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेस करेंगे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पिता स्कूल प्रिंसिपल तो भाई IIT ग्रेजुएट, एमबीए डिग्री रखने वाले बल्लेबाजों ने उड़ाया शतक, चौके- छक्के की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया मजाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share