KL Rahul, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल के विकेट पर हंगामा मच गया. भारत के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल सेट नजर आ रहे थे. तभी स्टार्क की एक गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकली. इस पर मैदानी अंपायर के नॉटआउट देने के बावजूद जब थर्ड अंपायर ने फैसला बदला तो तमाम दिग्गजों ने अंपायर पर निशाना साधा. जिस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
केएल रहुल के विकेट पर मचा हंगामा
दरअसल, भारत के लिए पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन केएल रहुल काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क की बाहर आती हुई गेंद राहुल के बल्ले से काफी करीब से होकर गुजरी. इस पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लेकर जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने एक से दो रिप्ले देखने के बाद तुरंत फैसला लेते हुए केएल राहुल को आउट करार दे दिया. जिससे राहुल काफी निराश दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
मैथ्यू हेडन ने क्या कहा ?
राहुल इस तरह 74 गेंद में तीन चौके से 26 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत को 47 रन पर चौथा झटका लगा. जबकि राहुल के आउट होने पर मैथ्यू हेडन ने 7 क्रिकेट चैनल पर कमेंट्री के दौरान कहा,
जब गेंद बल्ले के करीब से पास हो रही थी. उस समय उसका बल्ला और पैड साथ में नहीं था. बल्ला गेंद के निकलते ही पैड से टकराया. ऐसे में गेंद के निकलते हुए स्निको मीटर ने क्या बल्ले के पैड से टकराने का साउंड कैच किया. हमें लग रहा था कि स्निको मीटर ने आउटसाइड एज दिखाई लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं था.
मैथ्यू हेडन के बयान से साफ़ है कि स्निको मीटर में जो हलचल दिखी, वो गेंद के आउटसाइड एज की नहीं बल्कि बल्ले के पैड से टकराने की थी. जिससे राहुल नॉटआउट थे लेकिन थर्ड अंपायर शायद गलती कैर बैठे और भारत को बड़ा झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-