KL Rahul, IND vs AUS : केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने किया साफ, अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा - उसका बल्ला और पैड...

KL Rahul, IND vs AUS : पर्थ के मैदान में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने दी सफाई.

Profile

Shubham Pandey

KL Rahul

पर्थ टेस्ट मैच में आउट होने के दौरान केएल राहुल

Highlights:

KL Rahul, IND vs AUS : केएल राहुल के विकेट पर मचा हंगामा

KL Rahul, IND vs AUS : केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट

KL Rahul, IND vs AUS : मैथ्यू हेडन ने राहुल के विकेट पर दी सफाई

KL Rahul, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल के विकेट पर हंगामा मच गया. भारत के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल सेट नजर आ रहे थे. तभी स्टार्क की एक गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकली. इस पर मैदानी अंपायर के नॉटआउट देने के बावजूद जब थर्ड अंपायर ने फैसला बदला तो तमाम दिग्गजों ने अंपायर पर निशाना साधा. जिस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए बड़ा बयान दिया. 

केएल रहुल के विकेट पर मचा हंगामा 

दरअसल, भारत के लिए पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन केएल रहुल काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क की बाहर आती हुई गेंद राहुल के बल्ले से काफी करीब से होकर गुजरी. इस पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लेकर जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने एक से दो रिप्ले देखने के बाद तुरंत फैसला लेते हुए केएल राहुल को आउट करार दे दिया. जिससे राहुल काफी निराश दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

मैथ्यू हेडन ने क्या कहा ?


राहुल इस तरह 74 गेंद में तीन चौके से 26 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत को 47 रन पर चौथा झटका लगा. जबकि राहुल के आउट होने पर मैथ्यू हेडन ने 7 क्रिकेट चैनल पर कमेंट्री के दौरान कहा, 

जब गेंद बल्ले के करीब से पास हो रही थी. उस समय उसका बल्ला और पैड साथ में नहीं था. बल्ला गेंद के निकलते ही पैड से टकराया. ऐसे में गेंद के निकलते हुए स्निको मीटर ने क्या बल्ले के पैड से टकराने का साउंड कैच किया. हमें लग रहा था कि स्निको मीटर ने आउटसाइड एज दिखाई लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं था. 


मैथ्यू हेडन के बयान से साफ़ है कि स्निको मीटर में जो हलचल दिखी, वो गेंद के आउटसाइड एज की नहीं बल्कि बल्ले के पैड से टकराने की थी. जिससे राहुल नॉटआउट थे लेकिन थर्ड अंपायर शायद गलती कैर बैठे और भारत को बड़ा झटका लगा. 

ये भी पढ़ें :- 

KL Rahul Controversy : पर्थ में केएल राहुल के साथ बेइमानी! OUT होने पर मचा हंगामा, वसीम अकरम ने अंपायर को लताड़ा और कहा - 'हवा में तीर लगा दिया'

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम से बनाया नाम, अब भारत के लिए पर्थ में डेब्यू करने का मिला मौक़ा, जानिए कौन है ये 21 साल का धुरंधर ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share