IND vs AUS, Shami : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया से बाहर रहने पर BCCI से मांगी माफ़ी, कहा - मैं जल्द ही रेड बॉल को...

IND vs AUS, Shami : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सकने वाले मोहम्मद शमी ने फैंस और बीसीसीआई से मांगी माफ़ी और रेड बॉल क्रिकेट को लेकर दी बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

Highlights:

IND vs AUS : मोहम्मद शमी ने रेड बॉल क्रिकेट पर दी बड़ी अपडेट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहने पर छलका दर्द

IND vs AUS, Shami : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. लेकिन भारत की टीम में उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चलने वाले शमी लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. इस बीच शमी ने टीम इंडिया के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए फैंस और बीसीसीआई से माफ़ी भी मांगी है. 

मोहम्मद शमी ने मांगी माफ़ी 

पिछले एक साल से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने के बाद इंस्टाग्राम पे वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 

मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफ़ी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा. 

 

 

64 टेस्ट खेल चुके हैं शमी 


वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद से वह अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. शमी ने अपने दाएं पैर की एड़ी की सर्जरी इसी साल फरवरी 2024 में करवाई थी. बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शमी जब अभ्यास कर रहे थे. तभी हाल ही में उनके घुटने में सूजन भी आ गई थी. इसलिए शमी पर अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है. जिससे वह जल्द से जल्द ठीक होकर टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. शमी अभी तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share