Shami, IND vs AUS : मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कब होगी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी ? कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दी बड़ी अपडेट

Shami, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने शमी पर दी बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान एक्शन में मोहम्मद शमी

Highlights:

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : शमी की कब तक होगी वापसी

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने दी अपडेट

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : 22 नवंबर से होगा पर्थ टेस्ट

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से जहां पर्थ टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है. वहीं भारत में जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बनाकर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी भी फिट हो चुके हैं. शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित की थी. लेकिन शमी की अभी तक टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री नहीं हुई है. जिस पर पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया कि शमी की वापसी कब तक हो सकती है. 

मोहम्मद शमी की वापसी पर बुमराह ने दी अपडेट 


 
पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले मोहम्मद शमी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

शमी हमारी टीम का अभिन्न हिस्सा है और मैनेजमेंट ने अपनी नजरें उनपर बनाए रखी हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आप बहुत जल्द उनको यहां पर खेलते देखेंगे. 


शमी एक साल से थे चोटिल 


मोहम्मद शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वह चोटिल चल रहे थे. शमी ने इसी साल फरवरी माह में अपनी एंकल सर्जरी करवाई. जिसके बाद से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे. इस तेज गेंदबाज ने काफी समय तक रिहैब करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर फिटनेस साबित करने का प्रयास किया है. उनका नाम बंगाल की सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी वाली टीम में भी रखा गया है. अब मेडिकल टीम शमी पर नजरें बनाए हुए हैं और जैसे ही वह पूरी तरह फिटनेस साबित कर देंगे तो उनको ऑस्ट्रेलिया जाने का ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा. 

शमी की कब तक हो सकती है वापसी 

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर भारत को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई टेस्ट मैच जिताए हैं. शमी की वापसी अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होती है तो इससे टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा. जिससे रोहित की कप्तानी वाली टीम को सीरीज जीतने में काफी मदद मिल सकती है. पर्थ टेस्ट मैच के बाद 9 दिन का गैप है और दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच छह दिसंबर से खेला जाना है. शमी इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. जबकि रोहित शर्म अक दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ना लगभग तय माना जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share