Exclusive: नीतीश रेड्डी को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? गावस्कर ने दे दिया जवाब, इस भारतीय बल्लेबाज को किया चैलेंज, कहा- मुझे गलत साबित करके दिखाओ

गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को लेकर कहा कि इस बल्लेबाज को आगे ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि इन्होंने टीम की लाज बचाई है. वहीं गावस्कर पंत पर भड़के और कहा कि वो मुझे गलत साबित कर दें तो मैं मान जाऊंगा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

नीतीश रेड्डी और सुनील गावस्कर

Highlights:

गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को टीम की लाज बचाने वाला कहा

गावस्कर ने कहा कि नीतीश को और ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए

गावस्कर ने यहां पंत को झाड़ लगाई

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो टेस्ट क्रिकेट में बेहद कम बार देखने को मिलता है. हर बल्लेबाज अपना शतक पूरा करना चाहता है लेकिन बेहद कम बार होता है जब आपकी टीम 9 विकेट गंवा चुकी हो, आप 99 पर हों और गेंदबाज निचले क्रम के बल्लेबाज को अटैक कर रहा हो. कुछ ऐसा हाल ही नीतीश रेड्डी का भी था. सामने थे मोहम्मद सिराज. और फिर सिराज ने 3 गेंदें खेलकर नीतीश को स्ट्राइक दिया और नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला शतक पूरा कर दिया. इस बल्लेबाज ने 83 हजार से ज्यादा लोगों के सामने वो किया जिसका इंतजार उनके पिता सामने मैदान पर बैठकर दुआ मांगते हुए कर रहे थे. 

टीम इंडिया 191 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और तब नीतीश आए. इस बल्लेबाज ने दिन के अंत में नाबाद 105 रन ठोके और वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी की. इस बीच स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी और टीम इंडिया की बैटिंग पर बात की और कई अहम सुझाव दिए.

नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि, वो जहां से आते हैं वहां बाहुबली और पुष्पा काफी मशहूर फिल्में हैं और मैदान पर उन्होंने इसी की एक्टिंग की. उन्होंने भारतीय टीम की लाज रख ली और यही सबसे बड़ी बात थी. उनकी बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. 

मैच में आगे क्या हो सकता है?

गावस्कर ने चौथे दिन के खेल पर कहा कि, भारतीय टीम को लीड को 100 से अंदर लाने की जरूरत है. टीम इंडिया को यहां कमाल की गेंदबाजी करनी होगी और ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकना होगा. इसके अलावा ये भी हो सकता है कि टीम इंडिया पर दबाव आएगा और यहां टीम हार भी सकती है. इसके अलावा बारिश हुई तो मैच ड्रॉ भी हो सकता है. 

क्या नीतीश को और पहले खिलाना चाहिए?

नीतीश को लेकर गावस्कर ने कहा कि, इस बल्लेबाज में नंबर 8 से ऊपर बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. मुझे इसी मैच में ऐसा लग रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि रोहित ने ओपनिंग की. नीतीश को अच्छा साथ मिला. ऐसे में नीतीश अगले मैच और आगे जा सकते हैं. 

क्या सीनियर खिलाड़ी नीतीश की पारी से सबक लेंगे?

गावस्कर ने कहा कि, खिलाड़ियों को सीखना तो होगा. सभी के पास अनुभव है. उम्मीद है कि वो अच्छा करेंगे और क्रीज पर बने रहेंगे. आपको सीधे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने होंगे और सब्र दिखाना होगा और जोखिम कम लेना होगा.

क्या ऋषभ पंत ने गलत शॉट खेला?

मैं इसलिए नाराज हुआ क्योंकि उससे पिछली गेंद पर उन्हें गेंद लगी थी. उसके बाद भी आपने वही गलती की. आपको अपना घमंड कम करना था. लेकिन मुझे लगता है कि उस घमंड के चलते ही वो आउट हुए. वहां फील्डर भी थे. लोग हमेशा कहते हैं कि आप अपना घमंड ड्रेसिंग रूम में छोड़कर जाएं. जब टीम को जरूरत थी तब आपने गलत शॉट खेल दिया. मुझे काफी दुख और गुस्सा आया. मुझे कोई भी भारतीय खिलाड़ी अगर गलत साबित करता है तो मुझे नाराजगी नहीं होगी. उससे आपका फायदा होगा. 

क्या गेंदबाजी में दम दिखेगा?

गावस्कर ने कहा कि, गेंदबाजों को कमाल करना होगा खासकर सैम कोंस्टस के लिए. आपको दो अच्छे फील्डर रखने होंगे जो कैच पकड़ सके. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया यहां जल्दी रन करने का सोचेगा. इसलिए सबकुछ फील्डिंग पर नजर होगी.

ये भी पढ़ें: 

वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर

ऋषभ पंत का शॉट सही था या गलत, किसी ने कहा बेवकूफी भरा तो किसी ने किया सपोर्ट, पढ़ें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बयान

मेलबर्न में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के ओपनर ने 45 गेंद में ठोका आतिशी शतक, 14 छक्के-चौके लगाकर टीम को 15वें ओवर दिला दी जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share