IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का जब ऐलान किया गया था. उसमें नीतीश रेड्डी का नाम देखकर सभी को हैरानी हुई थी. लेकिन किसी को नहीं पता था कि पहली बार टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने वाले नीतीश रेड्डी मेलबर्न के मैदान में कुछ ऐसा करेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के सामने ऑस्ट्रेलिया में आज तक कोई भी मेहमान बल्लेबाज नहीं कर सका. नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए नम्बर-आठ पर आते हुए शतक ठोका और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
ADVERTISEMENT
एमएसके प्रसाद ने क्या कहा ?
अब नीतीश रेड्डी के टेस्ट टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंदर की बात बताई और स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
नीतीश रेड्डी को अब भी देखता हूं तो वो 12 साल का बच्चा याद आता है. जिसे मैंने देखा था और वह शुरू से काफी टैलेंटेड था. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले दिन से वह काफी सहज नजर आ रहे थे. नीतीश रेड्डी को शामिल करने के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर सबके सामने अड़ गए थे और उनको ये खिलाडी चाहिए ही था. मैं अजीत अगरकर का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि बतौर चयनकर्ता उनकी टीम ने इस खिलाड़ी को मौका दिया.
नीतीश रेड्डी के शतक से भारत की वापसी
वहीं नीतीश रेड्डी की बात करें तो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया. रेड्डी का पहला शतक काफी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया को उनकी इस पारी की काफी जरूरत थी. उन्होंने भारत को संकट की स्थिति से उबारा और 189 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 114 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया से 105 रन पीछे रही. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटकर मैच में पकड़ बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने बनाए 369 रन, मेलबर्न में 105 रनों से आगे रहा ऑस्ट्रेलिया