'मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं', बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाला खिलाड़ी है निराश, कहा- मैं तो यहां...

नीतीश रेड्डी ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं और इसपर और मेहनत करना चाहते हैं. वो टीम इंडिया के भीतर एक संपूर्ण ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मार्नस लाबुशेन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Highlights:

नीतीश रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी को लेकर अहम बात कही है

रेड्डी ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं

रेड्डी ने कहा कि वो संपूर्ण ऑलराउंडर बनना चाहते हैं

टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश ने कहा कि वो जिस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं उससे वो खुश नहीं हैं. 21 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वो टीम इंडिया के भीतर एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. रेड्डी ने भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. इस बल्लेबाज ने शतक ठोका और टीम इंडिया की लाज बचा ली. फिलहाल ये बल्लेबाज पूरी सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज हैं. रेड्डी ने 6 पारी में अब तक 58.60 की औसत के साथ कुल 293 रन बनाए हैं. मेलबर्न के मैदान पर नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. 

मैं खुद की गेंदबाजी से खुश नहीं हूं: रेड्डी

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी गेंदबाजी सही नहीं हो रही है. क्रिकबज से बात करते हुए नीतीश ने बताया कि, मेरी उम्मीद यही है कि मैं एक ऑलराउंडर बनूं. मुझे पता है कि मुझे अपनी गेंदबाजी में और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. लेकिन मैं जिस तरह गेंदबाजी कर रहा हूं, उससे मैं खुश नहीं हूं. मैं आने वाले समय में एक ऑलराउंडर की जगह भरना चाहता हूं. 

रेड्डी गेंद के साथ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा खास नहीं कर पा रहे हैं. अब तक रेड्डी ने पूरी सीरीज में 35 ओवर फेंके हैं और इस दौरान उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही मिल पाए हैं.  उनकी औसत 49.33 की रही है. 

भारत के सामने बड़ा चैलेंज


टीम इंडिया के सामने बड़ा चैलेंज है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी अभी क्रीज पर बनी हुई है. भारत को अगर ये लीड हासिल करनी होगी तो टीम को कुछ अलग करना होगा. लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आखिरी दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी होना चाहेंगे. 

रेड्डी ने आगे टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी इस पिच पर खेलने के लिए तैयार है. मैं यहां ये नहीं कह सकता कि कोई भी यहां खेलने के लायक नहीं है. हम तगड़ी वापसी करेंगे. हमने पहली पारी में जो गलतियां की थीं, उसे नहीं दोहराएंगे. हमें पहले आखिरी विकेट लेना होगा और इसके बाद हम आगे बढ़ेंगे. बता दें कि टीम इंडिया की तरफ गेंदबाजी से बुमराह और सिराज ने कमाल किया. बुमराह ने 4 विकेट लिए जबकि सिराज ने 3 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें: 

'उन लोगों को बुलाकर मुंह पर थप्पड़ मारो', पाकिस्तानी गेंदबाज को 3 साल तक अनदेखा करने पर पूर्व क्रिकेटर का फूट गुस्सा

WTC फाइनल में पहुंची अफ्रीकी टीम, भारत को अगर पाना है महामुकाबले का टिकट है तो करना होगा ये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share