ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि अगर उनका बस चलते तो वे टीम इंडिया का स्वागत हरी-भरी पिचों से करेंगे और मेहमानों का जीना मुहाल कर देंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. यह सीरीज जनवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होगी. ऑस्ट्रेलिया 10 साल से भारत से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहली बार घर पर भारत का टेस्ट सीरीज में सामना करेगा.
ADVERTISEMENT
कमिंस से The Grade Cricketer पॉडकास्ट में पूछा गया कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह पिच पर कितनी घास रखना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर मेरा बस चलता तो मैं आपके पीछे मौजूद घनी घास पिच पर रखना चाहूंगा. बदकिस्मती से मेरा कोई दखल नहीं होगा इसलिए हम इंतजार करेंगे.'
भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर टेस्ट सीरीज जीती है. इसके तहत 2018-19 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में टीम 2-1 से जीती. इसके बाद 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भी इसी अंतर से टीम इंडिया विजयी रही. तब पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटने और कई मुख्य खिलाड़ियों के अलग-अलग समय पर उपलब्ध नहीं होने पर भी भारत सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा.
वॉर्नर की वापसी पर क्या बोले पैट कमिंस
डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम की मदद के लिए संन्यास से वापस आने का प्रस्ताव दिया. लेकिन कमिंस ने उनके बारे में कहने पर कहा कि टीम अब आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शुरू करते हुए कहा, 'डेवी हम लोग इच्छुक हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और हम संपर्क में रहेंगे. दोस्त फोन देखते रहना. हम डेवी से प्यार करते हैं लेकिन वह रिटायर हो चुका है, सॉरी.'
वॉर्नर ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वे संन्यास खत्म करने को तैयार हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में पाकिस्तान सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था.
- IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को किया तहस-नहस, 7 शिकार कर रचा इतिहास, बनाए ये हाहाकारी रिकॉर्ड
- तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट