आर अश्विन ने क्रिकेट से जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया पूरा क्रिकेट जगत हिल गया. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को ये यकीन नहीं हुआ कि आखिर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में ये फैसला क्यों लिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होते ही ये ऐलान कर दिया कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई पहुंच चुके हैं जहां पर उनके माता- पिता उन्हें लेने के लिए पहुंचे. इस बीच अश्विन के पिता ने धमाकेदार खुलासा किया है जिसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन के पिता का चौंकाने वाला खुलासा
अश्विन के पिता ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है और ऐसे आरोप लगाए हैं जिसने फैंस को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है. अश्विन के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को अपमानित किया गया है और यही कारण है कि उसने तुरंत इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अश्विन को पर्थ टेस्ट में नहीं चुना गया था. उन्हें एडिलेड टेस्ट में मौका मिला लेकिन फिर गाबा टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. अश्विन टीम इंडिया के लिए अक्सर धांसू प्रदर्शन करते हैं.
अश्विन के पिता ने न्यूज 18 से कहा कि, "मुझे भी आखिरी समय में पता चला." "उसके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता. उसने बस घोषणा कर दी. मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार किया. मुझे इसके लिए कोई भावना नहीं थी. लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे और आगे खेलना चाहिए था." उन्होंने आगे कहा, "संन्यास लेना अश्विन की इच्छा थी. मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं. केवल अश्विन ही जानता है, शायद अपमान."
अश्विन के पिता ने आगे कहा कि, हमारे पूरे परिवार के लिए ये भावुक कर देने वाला पल है. क्योंकि वो मैदान पर 14-15 साल तक थे. लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जो मेरे लिए बड़ा झटका है. अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे के साथ सही तरह का व्यवहार नहीं किया गया और इसी कारण उन्होंने अंत में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
अश्विन के पिता ने अंत में कहा कि, हमें पता था कि वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं क्योंकि उनके साथ सही तरह का व्यवहार नहीं किया जा रहा था. कोई भी कब तक इस तरह की चीजों को सहेगा. और अंत में मेरे बेटे ने भी हार मान ली. बता दें कि अश्विन ने अपना करियर टॉप पर खत्म किया. सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 765 विकेट अपने नाम किए. इतने विकेट भारत के लिहाज से दूसरे नंबर पर हैं जबकि ओवरऑल ये 11वां नंबर है.
ये भी पढ़ें: