भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईंट का जवाब पत्थर से दे. उनका यह बयान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट में हुई कहासुनी के बाद आया है. दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भिड़ गए थे. मोहम्मद सिराज ने आउट करने के बाद हेड को आक्रामक सेंड ऑफ दिया था. इस घटना को लेकर दोनों को ही आईसीसी से सजा मिली है. लेकिन रवि शास्त्री का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए चढ़कर खेलना चाहिए.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री ने CODE Sports के लिए कॉलम में लिखा, 'मुझे भरोसा है कि सिराज और हेड इतने समझदार हैं कि मामले को सुलझा लेंगे और धूल छंट चुकी है. मैं किसी तेज गेंदबाज से यह उम्मीद नहीं करता कि वह छक्का खाने के बाद ऐसा रिएक्शन नहीं दे. सिराज अपना गुस्सा निकाल रहा था. एक तेज गेंदबाज का टेंपरामेंट यही होता है. आप वैसा ही बनना चाहते हैं. जब मैं खेलता था, मेरी फिलॉसॉफी थी कि जो सुनने को मिले वही सुनाया जाए. और जब मैं ऑस्ट्रेलिया में भारत को कोचिंग दे रहा था तब भी अपने खिलाड़ियों से यही कहता था. बिल्कुल पीछे नहीं हटना. एक कदम भी पीछे नहीं होना. यह तब टीम की फिलॉसॉफी बन गई थी और विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत और टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को जवाब देने को तैयार थे.'
'रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में खेले'
शास्त्री चाहते हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट को लेकर अपना रवैया बदले. उन्होंने कहा, 'मैं गाबा में देखना चाहूंगा कि कप्तान टॉप ऑर्डर में खेलने उतरे. रोहित बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सही रहते हैं. उन्होंने भले ही उसे एडिलेड में मिडिल ऑर्डर में आजमाया हो लेकिन उन्हें उस प्लान को बदलना होगा और केएल राहुल को नीचे भेजना होगा. रोहित के ऊपर जाकर टीम का टेंपो तय करने की जरूरत है. वह उसकी सबसे अच्छी पॉजीशन है.'
- IND vs AUS: भारत को एडिलेड में हराने के हीरो की ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी छुट्टी! इस वजह से कमिंस को लेना पड़ेगा मुश्किल फैसला
- IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बीच शमी ने बैटिंग से मचाया धमाल, चौके-छक्के उड़ाकर बचाई बंगाल की लाज, देखें Video