रविचंद्रन अश्विन अब इस रोल में आएंगे नजर! ब्रिस्बेन टेस्ट में अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद किया बड़ा खुलासा

आर अश्विन का कहना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है और वो क्‍लब लेवल पर इसे दिखाना चाहते हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने गाबा टेस्‍ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास

क्‍लब क्रिकेट खेलते रहेंगे आर अश्विन

क्‍लब लेवल पर दिखाना चाहते हैं अपना दम

आर अश्विन ने बीते दिन गाबा टेस्‍ट में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद वो कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए और ऐलान किया कि बतौर क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी दिन है. संन्यास के ऐलान के साथ ही अश्विन ने क्रिकेट में अपने रोल को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.

अश्विन ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब उनका रोल वो दम दिखाना होगा,जो बतौर क्रिकेटर उनमें बचा हुआ है.  इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर अश्विन ने संन्‍यास का ऐलान करते हुए कहा- 

बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर ये मेरा आखिरी दिन है और मैंने टीम इंडिया के साथ बहुत सारी सुनहर यादें बनाई है. हम ड्रेसिंग रूम में ओल्ड जेनरेशन की लास्ट बेंच हैं. 

अश्विन ने संन्‍यास का ऐलान करने के बाद अपने रोल को लेकर कहा कि उनका रोल अभी क्रिकेटर का ही है. वो क्‍लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. उनका कहना है कि अभी उनके क्रिकेट बचा है और वो क्‍लब लेवल पर अब  अपने दम का प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा-

मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ जोश बचा हुआ है, मगर  मैं इसे दिखाना चाहता हूं और क्लब स्तर के क्रिकेट में इसका प्रदर्शन करना चाहता हूं. 


गाबा टेस्‍ट के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अश्विन को लेकर रोहित ने मजाकिया लहजे में कहा था कि वो आने वाले कुछ सालों में ब्रॉडकास्टिंग में ही नजर आएंगे. उन्‍होंने कहा-

 अश्विन, मुझे पूरा यकीन है,आप लोगों के साथ ही रहेंगे वो एक दो साल में.इसलिए हम ऐश से मिलते रहेंगे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद अश्विन गाबा से भारत पहुंच गए हैं. वो गुरुवार की सुबह चेन्‍नई एयरपोर्ट पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली का मेलबर्न एयरपोर्ट पर झगड़ा, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की हरकत पर खोया आपा, भारतीय स्‍टार के परिवार से जुड़ा है पूरा मामला

रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने की वजह आई सामने, पर्थ टेस्ट में इस घटना से छलनी हो गया था दिग्गज स्पिनर का दिल!

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत लौटे आर अश्विन, भारतीय दिग्‍गज को लेने एयरपोर्ट पहुंचा परिवार, दिल जीतने वाला Video वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share