IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में 26 दिसंबर से खेला जाना है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने साथी स्पिनर आर. अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया. जडेजा का मानना है कि उनको नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में अश्विन के जाने से उनकी जिम्मेदारी पर इतना फर्क पड़ेगा. इसके पीछे की वजह भी जडेजा ने बताई है.
ADVERTISEMENT
जडेजा ने अश्विन के बारे में क्या कहा ?
जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत को लगातार मैच जिताती आई है. लेकिन अश्विन ने जब गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास लिया तो वह खुद चौंक गए. जडेजा ने मेलबर्न के मैदान से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान के कहा,
गाबा में अश्विन जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित के साथ जाने वाले थे. उस मूमेंट पर हमें पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उन्होंने संन्यास को लेकर कोई भी हिंट नहीं दी थी. अश्विन इसी तरह से सोचते हैं.
जडेजा ने आगे अश्विन के जाने पर कहा,
देखिये हर एक मैच अलग होता है और हर एक कंडीशन अलग होती है. जब आप भारत में खेलते हैं तो स्पिनर का रोल अलग होता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर हमारा रोल सपोर्ट करने का होता है. मुझे नहीं लगता कि यहां पर उनके जाने से मेरे रोल में कोई फर्क पड़ने वाला है या फिर मुझ पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आने वाली है. हां, भारत में उनकी काफी कमी खलेगी.
1-1 से बराबरी पर टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो गाबा टेस्ट मैच जैसे ही बराबरी पर समाप्त हुआ. उसके बाद टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन संन्यास लेकर अब घर लौट चुके हैं. अश्विन वर्तमान दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड के मैदान में खेले थे. जबकि बाकी दो टेस्ट मैचो में उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. अब टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के रूप में दी स्पिनर ही रह गए हैं. जिनके दमपर भारत आगामी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच खेलना चाहेगा.
ये भी पढ़ें: