पर्थ टेस्ट से ठीक पहले ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कसा तंज, जोश में भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है और उन लोगों को प्रेरित किया है जो जिंदगी में हारते हैं और फिर ऊपर उठते हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant: पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है

IND vs AUS: पंत ने इस दौरान प्रेरित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है

Border-Gavaskar Trophy: 22 नवंबर से बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बैटर ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट से ठीक पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने प्रेरित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है. पंत ने उन लोगों को मैसेज दिया है जो गिरते हैं और फिर उठते हैं. लेकिन वो कभी हार नहीं मानते. एक साल तक एक्सीडेंट के चलते मैदान से बाहर रहने वाले पंत ने धांसू वापसी की और खूब रन बनाए. पंत की वापसी देख सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में पंत सर्जरी के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए विदेश जा रहे हैं. स्टार विकेटकीपर से फैंस को बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं. 

पंत ने स्टोरी के जरिए कही बड़ी बात

पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, सबसे मजबूत मनुष्य वही हैं जो कभी नहीं गिरते और हमेशा ऊपर जाते हैं, चाहें उनके खिलाफ ही सबकुछ क्यों न हो. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एक दिन का समय बचा है. टीम इंडिया ने ऐसे फाइनल नेट्स सेशन में अभ्यास किया. पंत वही खिलाड़ी हैं जो मौके को भुनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी चिंता में है. 


पंत ने पर्थ टेस्ट से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ मिलकर खूब शॉट्स लगाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पिचों को समझने के लिए खूब बाउंसर गेंदें खेलीं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी एक बार फिर कमाल करेगा. 

कोचिंग स्टाफ ने लिया पिच का जायजा


बता दें कि टीम इंडिया के बैकरूम स्टाफ ने पर्थ टेस्ट से पहले पिच का जायजा लिया. इसमें हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और दूसरे सदस्य शामिल थे. सभी ने इसी बात पर फोकस किया कि पिच के हिसाब से प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए. 

रोहित शर्मा पिता बन चुके हैं और उनकी जगह पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रही है. वाका में ट्रेनिंग को लेकर बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, कई लोग यहां पहली बार आए हैं. ऐस में इस पिच पर बाउंस और पेस ज्यादा है. ऐसे में हमें एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगा. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए टीम इंडिया सीरीज जीत पर फोकस करना चाहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करना चाहेगी. ऐसा करने के लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. 

ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: माइकल वॉन ने विराट कोहली के बारे में जोरदार भविष्यवाणी कर दी, बोले- वह आखिरी सीरीज खेल रहा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share