Rishabh Pant IND vs AUS: ऋषभ पंत की पर्थ टेस्ट से 24 घंटे पहले खास तैयारी, बैटिंग में दो तरह की गेंदों का किया सामना, जानिए पूरी कहानी

Rishabh Pant IND vs AUS: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने 21 नवंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऋषभ पंत भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Highlights:

ऋषभ पंत के नाम ऑस्ट्रेलिया में शतक और दो अर्धशतक हैं.

ऋषभ पंत पर्थ टेस्ट में पांचवें नंबर पर बैटिंग करते दिखेंगे.

ऋषभ पंत तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट दौरे पर हैं.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने 21 नवंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में पंत पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी का जिम्मा रहेगा. वे तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं. पिछले दौरे पर भारत की जीत में उनका निर्णायक रोल था. अब पांच टेस्ट की सीरीज में भी उन पर बड़ा दारोमदार रहेगा. 

पंत ने पर्थ टेस्ट से 24 घंटे पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग में दो तरह की गेंदों से बैटिंग प्रैक्टिस की. इस दौरान भारतीय टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स रघु और नुवान सेनेविरत्ने ने उन्हें बॉलिंग की. इनमें से एक ने पुरानी गेंद तो दूसरे ने नई गेंद से उन्हें अभ्यास कराया. पंत ने यह कदम टेस्ट सीरीज के दौरान हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहने को उठाया. अगर विकेट जल्दी गिरते हैं और गेंद नई रहते हैं तब के लिए उन्हें नई गेंद से प्रैक्टिस की. वहीं टॉप ऑर्डर में बड़ी पार्टनरशिप होने के चलते गेंद पुरानी हो जाती है उस स्थिति का सामना करने के लिए पुरानी गेंद को खेला.

पंत बोले- मुझे कहीं भी बॉल फेंको

 

पंत ने अपनी प्रैक्टिस के दौरान दोनों थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स को सलाह भी दी कि किसी तरह की गेंदें उन्हें फेंकनी हैं. इस दौरान वे एक बार कहते हैं, मुझे पूरा आत्मविश्वास है और आप मुझे कहीं पर भी बॉल फेंक सकते हैं. पंत ने प्रैक्टिस के दौरान बाउंसर, यॉर्कर, ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन जैसी गेंदों का लगातार सामना किया. वे भारतीय बैटिंग में पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरेंगे.

पंत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सात टेस्ट खेले हैं और 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं. एक शतक और दो अर्धशतक वे यहां पर लगा चुके हैं. नाबाद 159 उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा है और यह ऑस्ट्रेलिया में ही आया है. 2020-21 के दौरे पर ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाते हुए भारत को लगातार दूसरी बार सीरीज जिताई थी. वे अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी बार दहाई से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share