'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...

ब्रेट ली ने BGT से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को नसीहत दी है और कहा है कि दोनों को फिलहाल क्रिकेट से दूर रहना चाहिए और सीधे कंगारुओं की धरती पर उतरना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते विराट कोहली और रोहित शर्मा

मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

ब्रेट ली ने रोहित और विराट को नसीहत दी है

ली ने कहा कि रोहित और विराट को BGT से पहले क्रिकेट से दूर रहना चाहिए

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले जमकर तैयारी कर रही है. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कुछ ऐसा कहा है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को चुभ सकती है. ब्रेट ली ने कहा कि रोहित और विराट को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. हाल ही में दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. 

ली ने रोहित और विराट को दी नसीहत

ब्रेट ली ने कहा कि 22 नवंबर से बॉर्डर- गावस्कर सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में अगर रोहित और कोहली को फ्रेश तरीके से मैदान पर उतरना है तो उन्हें क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. अपने यूट्यूब चैनल पर ली ने कहा कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कहा जा रहा था कि टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करेगी. मैंने भी 3-0 की भविष्यवाणी की थी लेकिन बाद में मेरी भविष्यवाणी गलत हुई. टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. भारतीय खिलाड़ी भी हावी होने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा शॉट खेल रहे थे जो उनपर ही भारी पड़ रहा था. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज करेंगे हमला

ब्रेट ली ने आगे कहा कि, अगर रोहित और विराट को देखेंगे तो दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 100 रन से कम बनाएं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के मुताबिक ये स्कोर बेहद कम है. जब आप लगातार रन नहीं बनाते हैं तो आप पर दबाव बन जाता है. ऐसे में दोनों को ही अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए और क्रिकेट से दूर रहना चाहिए. उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर उतरना चाहिए. यहां मैं आपको ये तो बता सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोहित शर्मा पर नई गेंद से हमला करेंगे. 

हैट्रिक जीत पर टीम इंडिया का फोकस

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जो पिछली 4 बॉर्डर- गावस्कर सीरीज खेली है उसमें उसे हार नहीं मिली है. आखिरी बार टीम इंडिया को साल 2014-15 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. ऐसे में भारतीय टीम हैट्रिक जीत पर फोकस करेगी और ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को ऐसा करने के लिए हर हाल में रोकेगी.

ये भी पढ़ें:

Ranji Trophy : पहले दिन 12 बल्लेबाजों ने ठोके विस्फोटक शतक, इनमें से 9 नाबाद खिलाड़ी दोहरे शतक की दहलीज पर

मुझे पता चल चुका है कि वो... भारतीय गेंदबाज का बयान सुन कांप उठेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज

      यह न्यूज़ भी देखें

      Share