टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. गुरुवार 26 दिसंबर को दोनों टीमें मेलबर्न के मैदान पर टकराएंगी. टीम के कप्तान रोहित के साथ बाकी खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया. इस दौरान फैंस नेट्स सेशन के बीच में ही रोहित शर्मा से सवाल करने लगे. रोहित जब नेट सेशन खत्म करके मैदान से बाहर जा रहे थे तब फैंस ने उनसे शुभमन गिल को लेकर इतने सवाल कर लिए कि रोहित गुस्सा हो गए. ये सवाल एक महिला फैन ने पूछा.
ADVERTISEMENT
महिला फैन ने रोहित को दिलाया गुस्सा
नेट्स के दौरान फैंस मौजूद थे. तभी एक महिला फैन ने रोहित से गुहार लगाई और कहा कि एक बार बस शुभमन गिल को बुला दो. महिला बार बार हिटमैन से यही कर रही थी. ऐसे में रोहित गुस्सा हो गए. रोहित ने फिर फैन का जवाब दिया और कहा कि कहां से लाऊं. इसके बाद फैन ने कहा कि वो सिर्फ यहां शुभमन गिल के लिए आई हैं. फैन ने ये भी कहा कि वो बस उनसे मिलना चाहती हैं.
बता दें कि टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था लेकिन तभी बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया. भारत ने पर्थ में खेला गया ओपनिंग टेस्ट 295 रन से जीता था. लेकिन एडिलेड टेस्ट में टीम को 10 विकेट से हार मिली थी. गाबा में टीम इंडिया को काफी दिक्कतें हुईं. टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से अब तक रन नहीं निकल पाए हैं. वहीं एक मैच में रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर और कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो टीम चौथा टेस्ट जीतेगी उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: